ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्त भीड़ के मद्देनज़र पश्चिम रेलवे 14 अप्रैल, 2018 से 24 जून, 2018 तक ट्रेन सं. 09103/09104 वडोदरा-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलायेगी, जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
- ट्रेन सं. 09103/09104 वडोदरा-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन (22 फेरे)
ट्रेन सं. 09103/09104 वडोदरा-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से 19.40 बजे रवाना होकर रविवार को 16.50 बजे रीवा पहुँचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल, 2018 से 23 जून, 2018 तक चलेगी।
इसी प्रकार, वापसी यात्रा में ट्रेन सं. 09104 रीवा-वडोदरा साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक रविवार को रीवा से 18.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 15.50 बजे वडोदरा पहुँचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल, 2018 से 24 जून, 2018 तक चलेगी।
इस ट्रेन में I एसी, II एसी, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में भरूच, सूरत, नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, इटारसी पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मल्हार एवं सतना स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 09103 की बुकिंग 9 मार्च, 2018 से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी।