Proud of Gujarat
Entertainment

रेस 3 के नए गीत “अल्लाह दुहाई है” का टीज़र हुआ रिलीज!

Share

रेस 3 के नए गीत “अल्लाह दुहाई है” का टीज़र हुआ रिलीज!

सलमान खान की रेस 3 का अगला प्यारभरा गीत “अल्लाह दुहाई है” का टीज़र अंततः रिलीज़ हो गया है।

Advertisement

सुपरस्टार सलमान खान ने ट्विटर पर यह टीज़र साझा किया है जिसमे ब्लैक सूट में सलमान स्टेज पर गाना गुनगुनाते हुए नज़र आ रहे है तो वही जैकलीन और डेज़ी शाह अपने क़ातिलाना अंदाज़ में दिखाई दे रही है।

रेस 3 के इस नए गाने में अल्लाह दुहाई है में फ़िल्म की संपूर्ण कास्ट शामिल है और इस टीज़र ने निश्चित रूप से हमें प्रभावित कर दिया है।

सलमान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा,”नशा…..तेरा….नशा तेरा नशीला है!!”

जैकलीन ने ट्वीट किया,”Love the #AllahDuhaiHai Teaser”.

अनिल कपूर ने ट्वीट किया,”ये तो बस टीज़र है, गाने का इंतेजार कीजिये #AllahDuhaiHai”

रेस फ्रेंचाइजी के इस तीसरे भाग में एक्शन और सस्पेंस का स्तर एक पायदान ऊपर होगा जिसे देख कर आप अपनी सीट से उछल पड़ेंगे।

फ़िल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेज़ी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है।

सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जाएगा। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित “रेस 3” 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।
Please find below link: https://bit.ly/2xzqhPZ


Share

Related posts

एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा” की रिलीज तारीख़ की हुई घोषणा, 1 फ़रवरी 2019 में रिलीज होगी यह अनोखी प्रेम कहानी!

ProudOfGujarat

पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी नीरज पांडे की ‘अय्यारी’!

ProudOfGujarat

સુમિત સેઠીએ ગણેશ ચતુર્થી ગીત “જય દેવ 2.0” ની સફળતા પછી નૂરન સિસ્ટર્સનો આભાર માન્યો

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!