आर माधवन अभिनीत अमेज़ॉन प्राइम ओरिजनल का “ब्रीद” रिलीज हो गया है और यह पहली बार हुआ है जब अमेज़ॉन ने अपनी श्रृंखला को अंतरराष्ट्रीय फॉरमेट में जारी किया है।
प्रसिद्ध श्रृंखला “गेम ऑफ थ्रोन्स” को जहन में रखते हुए अमेज़ॉन प्राइम ओरिजनल ने “ब्रीद” को ठीक उसी फॉरमेट में जारी किया है, यानी “ब्रीद” के पहले चार एपिसोड आप चार दिन तक लगातार देख पाएंगे और उसके बाद हफ्ते में एक दिन ब्रीद का एक एपिसोड रिलीज किया जाएगा।
हालांकि इस तरह के फॉरमेट से भारत की जनता पूरी तरह से वाकिफ़ रखती है और यह फॉरमेट दर्शको के बीच जिज्ञासा उत्पन्न करने का भी काम करता है जहाँ हर हफ्ते बेसब्री से उस एक दिन का इंतेज़ार किया जाता है जब उनका मनपसंदीदा सीरियल प्रसारित होता है।
ओटीटी कंटेंट एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जो अपने बीमार बेटे के जीवन को बचाने के लिए एक पिता के अविश्वसनीय संघर्ष को दर्शाती है।
ब्रीद में आर माधवन, अमित साध और सपना पाब्बी मुख्य भूमिका निभा रहे है।
आर माधवन अभिनीत ब्रीद को विश्व स्तर पर तमिल, तेलुगू और हिंदी में एक त्रिभाषी श्रृंखला के रूप में जारी किया गया है। ब्रीद के जरिये आर माधवन डिजिटल सीरीज में अपनी नई शुरुवात कर रहे है।
अमेज़ॉन प्राइम ओरिजनल की “ब्रीद” अबुंदांटिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है और 26 जनवरी 2018 को विशेष रूप से अमेज़न प्राइम वीडियो पर इसे रिलीज कर दिया गया है। “ब्रीद” एक त्रिभाषी 8 एपिसोड श्रृंखला के रूप में एक साथ 200+ देशों में प्रदर्शित होगी।