Proud of Gujarat
GujaratEntertainmentFeaturedINDIA

जब सोहम शाह को तुम्बाड की शूटिंग के लिए बारिश में करनी पड़ी मशक्कत!

Share

फ़िल्म “तुम्बाड” में  अनुभवी अभिनेता सोहम शाह अनदेखे अवतार में नज़र आएंगे। अभिनेता फ़िल्म में महाराष्ट्र के पूर्व स्वतंत्रता युग से 30 और 40 दशक के विंटेज लुक में नज़र आएंगे।

अभिनेता अपने किरदार का सार पकड़ते हुए, फ़िल्म में महाराष्ट्र के कोंकनास्थ ब्रह्मन्स द्वारा पहने गए ठेठ पोशाक में दिखाई देंगे। अभिनेता को तुम्बाड में अपने किरदार में ढलने के लिए ख़ासा मेहनत करनी पड़ी।

Advertisement

इतना ही नहीं, फ़िल्म की स्क्रिप्ट के अनुसार, सोहम को बारिश में फ़िल्म का एक महत्वपूर्ण सीन शूट करना था और लगभग एक महीने  तक बारिश में शूट करने से सोहम की तबियत भी खराब हो गयी थी लेकिन फिर भी अभिनेता ने अपनी ख़राब तबियत को काम पर हावी नहीं होने दिया।

बारिश में शूट करने के अनुभव को साझा करते हुए सोहम शाह ने कहा,”चूंकि हम एक महीने से अधिक बारिश में शूटिंग कर रहे थे और ऐसे में सीन की निरंतरता बनाये रखना महत्वपूर्ण होता है। वहां ऐसे भी
क्षण थे जब सहायकों को मेरे कपड़े सुखाना पड़ते और मुझे एक बार फिर गीला करना पड़ता लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब बारिश मेरे लिए घातक बनती जा रही थी। यही कारण है कि अब मैं भगवान से प्रार्थना की ताकि मुझे फिर कभी बारिश में शूट ना करना पड़े।”

दमदार टीज़र के बाद, हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर ने पौराणिक कथा और भय के एक दिलचस्प मिश्रण के साथ दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे।

कल्पना, एक्शन, भय और डर की झलक के साथ आनंद एल राय की तुम्बाड एक रोमांचकारी रोलर कॉस्टर सवारी की तरह होगी। विसुअली अद्भुत फ़िल्म होने के कारण, “तुम्बाड” अपनी रिलीज से पहले ही प्रशंसा का पात्र बनी हुई है।

सोहम शाह की यह बहू महत्वाकांक्षी परियोजना छह साल की रोलर कोस्टर सवारी की तरह रही है, जबकि आयनंद एल राय ने फिल्म को शैली-परिभाषित फिल्म के रूप में परिभाषित किया है।

कलर येलो प्रोडक्शंस और लिटिल टाउन फिल्म्स प्रोडक्शन के सहयोग के साथ, “तुम्बाड” इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय की प्रस्तुति है। ‘फिल्म आई वेस्ट’ और ‘फिल्मगेट फिल्म्स’ द्वारा सह-निर्मित तुम्बाड 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज होने के लिए तैयार है।


Share

Related posts

પંચમહાલ : SMA-1 નામની બિમારીથી ધૈયરાજસિંહને મદદ માટે ધારાસભ્ય અને સાંસદે CM અને PM ને લેખિત રજુઆત કરી.

ProudOfGujarat

અંકલેશ્વરનાં બોરિદ્રા ગામે દાયમા પરિવારનાં બંધ ઘરને તસ્કરોએ નિશાન બનાવી પોણા બે લાખની મત્તા લઈ તસ્કરોએ ખળભળાટ મચાવ્યો.

ProudOfGujarat

સુપ્રીમ કોર્ટનો આદેશ, કોરોનાથી થયેલા મોત પર વળતર આપે સરકાર.

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!