अभिनेता जैकी भगनानी और क्रितिका कामरा इन दिनों अपनी आगामी फ़िल्म “मित्रों” के प्रचार में व्यस्त है।
“मित्रों” की कहानी गुजरात के रंग में रंगी हुई नज़र आएगी जिसे अहमदाबाद के वास्तविक स्थानों पर फ़िल्माया गया है। जैकी भगनानी अभिनीत यह फ़िल्म गुजराती फ्लेवर से भरपूर होगी।
फ़िल्म में गुजराती में तड़का लगाने के लिए इसमें गुजराती कलाकारों को लिया गया है जो अपने गुजराती रंग से फ़िल्म में चार चांद लगाते हुए नज़र आएंगे। “मित्रों” दोस्ती की नई मिसाल पेश करने के लिए तैयार है। जलेबी और फाफड़ा की दोस्ती जितनी गहरी होती है, उतना ही गहरा याराना आपको इस फ़िल्म में भी देखने मिलेगा।
गुजराती लोग अपने हँसमुख स्वभाव के लिए जाने जाते है और ठीक उसी तरह यह फ़िल्म भी हँसी मज़ाक से भरपूर होगी जिसे देखकर आप हँसी से लोटपोट हो जाएंगे।
“मित्रों” यह शब्द असल जिंदगी में सुनते ही हमारे रोंगटे खड़े हो जाते है और देश के सबसे प्रतिभाशाली शख्सियत की याद आ जाती है। फ़िल्म में आपके रोंगटे तो नहीं खड़े होंगे लेकिन दोस्ती की अजब गजब कहानी देख कर आपका मन खुशी से प्रफुल्लित ज़रूर हो जाएगा।
हाल ही में रिलीज हुए मज़ेदार ट्रेलर ने दर्शकों के हित में काम करते हुए सभी को हँसी से लोटपोट कर दिया था।
जैकी भग्नानी, क्रितिका कामरा, प्रतिक गांधी, शिवम पारेख और नीरज सूद अभिनीत, मित्रों हँसी से भरपूर एक रोलर कोस्टर सवारी की तरह होगी।
समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ‘फिल्मिस्तान’ के बाद “मित्रों” नितिन ककर के निर्देशन में बनी अगली फिल्म है जो 14 सितंबर, 2018 को रिलीज होने वाली है जिसका निर्माण अबुंडेंटिया एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।