Proud of Gujarat
GujaratEntertainmentFeaturedINDIA

निर्देशक ने छोड़ दी ‘मणिकर्णिका’, अब कंगना कर रही है इस फिल्म को डायरेक्ट…

Share

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने दस साल में कई बेहतरीन परफॉर्मेंस दी हैं. उन्होंने अपना बॉलिवुड डेब्यू 2006 में फिल्म ‘गैगस्टर’ से किया था. ‘फैशन’, ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी सुपरहिट फिल्में से कंगना ने खूब नाम कमाया.
कंगना की आने वाली फिल्म हैं ‘मणिकर्णिका’ जिसको कृष निर्देश कर रहे थे. लेकिन  अब वह मणिकर्णिका में आगे काम करने से इनकार कर दिया है. यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. रिपोर्ट्स की माने तो कृष ने ये फिल्म कंगना के व्यवहार और गाली गलौज के वजह से छोड़ी है. कंगना अब विवादों में घेर गयी हैं.  मणिकर्णिका के पोस्ट प्रोडक्शन के दौरान कृष और कंगना के बीच मनमुटाव हुए क्यूंकि कंगना को फिल्म के कई सीन्स ठीक नहीं लग रहे और वह इन सीन्स की शूटिंग फिर से करवाना चाहती हैं. शूटिंग पूरी हो चुकी हैं और  कृष सीन्स में कुछ भी अलग से जोड़ने या घटाने के पूरी तरह खिलाफ हैं.
कृष मणिकर्णिका का पोस्ट प्रोडक्शन छोड़कर वापस हैदराबाद जा चुके हैं और वहां उन्होंने मशहूर अभिनेता और राजनेता एन टी रामाराव की बायोपिक पर काम करना शुरू कर दिया है. इसलिए बाकी बचे हिस्से का डायरेक्शन का काम अब कंगना  ने अपने हाथ में ले ली है.
एक सूत्र ने बताया, “हां, यह सच है कि फिल्म में कुछ पैच वर्क किया जाना बाकी है और कृष एनटीआर की बायॉपिक की शूटिंग में बिजी हैं. कंगना अपने डायरेक्टर से रोजाना फोन पर बात करती हैं और रोजाना की शूटिंग के बारे में चर्चा करती हैं”. फिल्म के राइटर विजयेंद्र प्रसाद और गीतकार प्रसून जोशी भी कंगना की मदद कर रहे हैं. 

Share

Related posts

નાસ્તો ફરતો આરોપીને પકડી પાડતી ભરૂચ એ ડિવિઝન પોલિસ..

ProudOfGujarat

અમદાવાદ : ખાનગી હોસ્પિટલ ન કરી શક્યુ પણ સિવિલના તબીબોએ આંખ કાઢયા વગર સારવાર કરી….

ProudOfGujarat

લીંબડીમાં પોલીસ સ્ટેશનના સંકુલમાં મહિલાએ ઝેરી દવા પી લેતા ચકચાર.

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!