Proud of Gujarat
GujaratEntertainmentFeaturedINDIA

अक्षय कुमार के एक बड़े फैसले से बदल गयी इस कंटेस्टेंट की किस्मत

Share

हाल ही में अक्षय कुमार ‘डांस दीवाने’ के सेट पर अपनी आने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ का प्रमोशन करने पोहचे. इस शो के जज माधुरी दीक्षित भी हैं. अक्षय कुमार के साथ मौनी रॉय भी आई थीं और दोनों ने सेट पर खूब मस्ती की. शो में कई प्रतियोगी थे लेकिन एक ने कमल ही कर दी.
शो का एक प्रतियोगी प्रभदीप ने बोहोत ही उम्दा परफॉर्मेंस  दिया. वे अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर डांस किया. प्रभदीप बोल और सुन नहीं सकते और ऐसे में आंखों पर पट्टी बांडके  डांस करना आसान नहीं था. प्रभदीप के डांस ने अक्षय कुमार को सरप्राइज कर दिया और वे स्टेज पर गए और प्रभदीप को गले लगाकर गोल्ड मेडल पहनाया.
यही नहीं, अक्षय ने प्रभदीप को 5 लाख रुपए का इनाम भी दिया. प्रभदीप को सम्मानित करने के बाद अक्षय ने कहा – “कोई भी यह न सोचे कि यह चैरिटी है. मैंने इसे इसलिए यह दिया क्योंकि यह इसे डिजर्व करता है”. यह पहली बार नहीं हैं जब अक्षय ने किसी की मदद की हो इससे पहले भी अक्षय कई बार ऐसे  लोगों की मदद कर चुके हैं.
अक्षय की इस फैसले के बारे में आप की  क्या राय हैं? बताये हमारे कमेंट सेक्शन में. 

Share

Related posts

પંચમહાલ : પતિના દીર્ઘાયુષ્ય માટે પત્નીએ વટસાવિત્રી વ્રતની ઉજવણી કરી.

ProudOfGujarat

ડાકોરમાં ભગવાનની ૨૫૧ મી રથયાત્રા નીકળી, 3 રથમાં ભગવાન નગરચર્યાએ નીકળ્યા અને ભક્તોને દર્શન આપ્યા

ProudOfGujarat

રાજકોટના ભુવાણા નજીક વહેલી ટ્રક અને કાર વચ્ચે ગમખ્વાર અકસ્માત સર્જાતા યુવક-યુવતીનું મોત

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!