Proud of Gujarat
GujaratEntertainmentFeaturedINDIA

अपनी फिल्म फ्लॉप हो जाने पर इतना पैसा लेते हैं आमिर खान

Share

आमिर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने  एक्टरों में से एक हैं. वह साल में  एक फिल्म में  नज़र आते हैं, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा देते हैं. हाल ही में आमिर खान ने मुंबई में पांचवें इंडियन स्क्रीन राइटर्स कांफ्रेंस का शुभारंभ किया. उसी दौरान उन्होंने कुछ एहम बातें की.
आमिर ने  बोला  की उनके लिए फिल्म की स्क्रिप्ट काफी मायने रखती है और अपनी फिल्म की कहानी को काफी अहमियत देते हैं. आमिर ने कहा, ”मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है कि सिनेमा में कहानी क्या है. एक बार मेरी मुलाकात एक ऐसी एक्ट्रेस से हुई थी, जिन्होंने फिल्म की कहानी सुने बगैर ये सवाल किया था कि मैं इसमें कपड़े क्या पहनूंगी. मैं उनकी बात सुन कर हैरान हो गया था कि कोई कहानी सुने बगैर किस तरह से अपने कपड़े के बारे में सोच सकता है. मेरे लिए तो फाउंडेशन स्क्रिप्ट है और इसके बाद एक बार जब मुझे कहानी पसंद आ जाती है और फिर मैं फिल्म साइन कर देता हूं तो इसके बाद सारी जिम्मेदारी मैं सिर्फ निर्माता पर नहीं छोड़ता हूं. मैं पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. मेरी पूरी कोशिश होती है कि मेरी वजह से प्रोड्यूसर के पैसे बर्बाद हों. मैं ये बात कह भी सकता हूं कि मेरे साथ जिन भी निर्माताओं ने काम किया है उनके पैसे बर्बाद नहीं हुए हैं, मेरे साथ निर्माता ने कभी भी लॉस नहीं किया है. मुझे याद है जब जामू सुगंध ने लगान फिल्म के बजट में निवेश करने का निर्णय लिया था तो वह मेरे लिए भी जिम्मेदारी थी कि मैं उनके साथ खड़ा रहूँ और मैं आपको बता रहा हूं कि मैं अब तो अपनी फिल्म की फीस भी नहीं लेता. जब सबके पास पैसे पहुंच जाते हैं. सबका फायदा हो जाता है तब मेरे हिस्से में पैसे आते हैं.”
उन्होंने ये भी बताया, ”मैं इस मामले में ओल्ड स्कूल हूं कि मैं परफोर्मिंग आर्ट में हूं तो मेरे लिए एक्टिंग वही है कि जिस तरह से लोग सड़क पर, गलियों में परफॉर्म करते थे और उसके बाद पैसे के लिए सबके सामने टोपी फैलाते थे. मैं भी वैसा ही हूं. मेरा मानना है कि अगर लोगों को मेरी फिल्म अच्छी लगी तो मैं इसके बाद ही फीस के बारे में सोचता हूं. अगर फिल्म नाकामयाब रही तो मैं एक पैसे भी नही लेता हूं.”

Share

Related posts

અંકલેશ્વરમાં 23 વીજ ટ્રાન્સફોર્મરની ચોરીનો પર્દાફાશ, 11 ગુનાનો ભેદ ઉકેલાયો, એકની ધરપકડ કરતી ક્રાઇમ બ્રાંચ

ProudOfGujarat

ભરૂચ પોલીસ દ્વારા આયોજીત સેફ એન્ડ સિક્યુર નવરાત્રી મહોત્સવમાં જામી ગરબાની રમઝટ, પ્રજા વચ્ચે અધિકારીઓ પણ ગરબે ઘૂમ્યા

ProudOfGujarat

ભરૂચ : ગુજરાત ગેસના અધિકારીઓ દ્વારા કર્મચારીઓને હેરાનગતિ : કર્મચારી પ્લાન્ટની બહાર પરિવાર સાથે ધરણા પર.

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!