अमजद खान के बारे में तोह हम सभी जानते हैं. 70 -80 ‘s के जामाने का वह मशहूर एक्टर हुआ करते थे. लेकिन क्या आप उनके बेटे के बारे में जानते हैं? उनके बेटे शादाब खान इतना पॉपुलर नहीं हो पाए जितना उनके पापा थे. साल 1997 में उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. ये फिल्म लोगों को इतना पसंद नहीं आया और शादाब की एक्टिंग भी इतनी ख़ास नहीं थी. शादाब कई फिल्मों में नज़ार आये लेकिन वह सफल नहीं हो पाए. वह एक्टिंग छोड़ के डायरेक्शन में किस्मत आजमाई. लेकिन वहां भी वह असफल रहे.
शादाब ने हार नहीं माना और कुछ ऐसा किया जिसके वजह से उनके पिता को पूरी दुनिया जाने. उन्होंने अपने पिता अमजद खान पर एक बायोग्राफी लिखने का फैसला किया जिसमें उन्होंने अमजद खान द्वारा किए काम और उनकी असल जिंदगी के बारे लोगों से रूबरू कराया. शादाब खान ये किताब से कभी पॉपुलर हुए. अमिताभ बच्चन ने भी शादाब की तारीफों की फूल बरसायें. शादाब ने भले ही एक्टिंग की विरासत को आगे नहीं बढ़ा पाए लेकिन वह आपने पिता के बायोग्राफी लिख के अलग ही नाम कमाया और कामयाब भी हुए. एक्टिंग में फ्लॉप होने के बावजूद भी शादाब ने आपने लेखन से एक उच्च मुकाम हासिल किया.