Proud of Gujarat
GujaratEntertainmentFeaturedINDIA

ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा’ ने पूरे किए 7 साल, ऋतिक रोशन ने रोड़ ट्रिप के साथ यादों को किया ताज़ा!

Share

इस सहस्राब्दी में बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा ने अपनी रिलीज के 7 साल पूरे कर लिए है। सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने रोड़ ट्रिप के जरिये फ़िल्म की सालगिरह का जश्न मनाया है।

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा सबसे प्रतिष्ठित रोड़ ट्रिप फिल्मों में से एक रही है, और रिलीज के बेमिसाल 7 साल का जश्न मनाने के लिए एक रोड़ ट्रिप से बेहतर कोई और तरीका नहीं हो सकता था।

Advertisement

अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में, ऋतिक रोशन एक रोड़ ट्रिप पर जाने की बात शेयर की है। जबकि फिल्म में रितिक को फ़रहान अख्तर और अभय देओल ने कंपनी दी थी, वही उनकी वास्तविक जीवन रोड ट्रिप में उनके बेटे हरियान और हरिधान ने उनका साथ दिया है।

ऋतिक रोशन ने अपनी ट्रेवल डायरी से एक अमूल्य वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा,”Navigator. Driver. Passenger. who is who? ”

इस वीडियो में ऋतिक ड्राइवर सीट पर, गस्तद की सुंदर वादियों में गाड़ी चला रहे है, जबकि उनके बेटे के हरियान और हरिधान अपने डैड की कंपनी का भरपूर लुत्फ़ उठा रहे है।

“जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” पिछले कुछ वर्षों में ऋतिक की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक रही हैं, उनके किरदार अर्जुन ने न सिर्फ लोगों का दिल जीत लिया बल्कि उनके दिलों में कभी न मिटने वाली छाप छोड़ने में भी क़ामयाब रहे।

अपनी इस हालिया रोड़ ट्रिप का जरिये ऋतिक ने “ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा” के दिनों की मीठी यादों को ताज़ा कर लिया है।

ऋतिक अपनी आगामी फिल्म “सुपर 30” में गणित के शिक्षक की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।


Share

Related posts

ભરૂચ : પાલેજ ઓવરબ્રિજ ઉપર કારને કોઈ અજાણ્યા વાહને ટક્કર મારતા અકસ્માત…

ProudOfGujarat

ભરૂચ જિલ્લાનાં અંકલેશ્વર નજીક વડોદરા-મુંબઇ એક્સપ્રેસ હાઇવે પર બ્રિજનાં બ્લોકની પ્લેટ ધરાશાયી થતાં એક કામદારનું મોત.

ProudOfGujarat

વડોદરા : ભારતીય ટપાલ વિભાગ દ્વારા પોસ્ટલ સપ્તાહ હેઠળ “વિત્તિય સશક્તિકરણ દિવસ” ની ઉજવણી

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!