Proud of Gujarat
GujaratEntertainmentFeaturedINDIA

बेटी की ‘पहली सालगिरह’ पर सनी लियोनी हुई इमोशनल !

Share

सनी   लियोनी  इन दिनों आपने बायोग्राफी को लेके काफी चर्चे में है| एक साल पहले सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने लातूर में एक लड़की को  गोद लिया था। लड़की का  नाम सनी ने निशा कौर वेबर रखा था। उनकी बेटी की सालगिरा के मौके पर सनी ने आपने इंस्टाग्राम पे तस्वीरें शेयर की है|
वे बोहत इमोशनल होके इंस्टाग्राम पर लिखा है ‘एक साल पहले अाज ही के दिन हमारी जिंदगी तब बदल गई थी जब हम तुम्हें घर लाए थे। यह तुम्हारी ‘Gotcha’ एनिवर्सरी है। यकीन नहीं हो रहा कि तुम सिर्फ सालभर से हमारे साथ हो क्योंकि मुझे लगता है कि मैं तुम्हें ताउम्र जानती हूं। तुम मेरी जिंदगी और दिल का हिस्सा हो और दुनिया की सबसे प्यारी लड़की हो। निशा कौर वेबर मैं तुम्हे बेहद प्यार करती हूं।’
अडॉप्ट करने के बात सनी को बोहत लोगों ने तारीफ की, लेकिन कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया| कई फिल्म हस्ती जैसे शर्लिन चोपड़ा, एेशा गुप्ता, विवेक ओबेराॅय, सौफी चौधरी,  रितेश देशमुख उन्हें बधाई दी|
इसी साल मार्च में सनी लियोनी और बीवर सरोगेसी के ज़रिये जुड़वां बच्चों के माता-पिता बने|  ये खबर भी सनी और वीबर ने सोशल मीडिया के ज़रिये लोगों तक पोह्चाई। सनी लियोनी अमेरिकन एडल्ट फ़िल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। 2012 में उन्होंने ‘जिस्म२’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सनी की  फ़िल्म ‘करनजीत कौर- अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियोनी’ Zee5 पर रिलीज़ हो रही है| ये बायोपिक अभी विवादों में घेर गया है| सिख संगठनों ने इस फ़िल्म के टाइटल में कौर रखे जाने पर इसे हटाने की मांग की है।
 

Share

Related posts

ઝઘડિયા તાલુકા કોંગ્રેસ સમિતિ દ્વારા ખેડૂત બિલનો વિરોધ…

ProudOfGujarat

રાજપીપળાનાં વણકર વાડ પાસે આવેલ કચરા પેટી હટાવવા રહીશોની માંગ અતિશય દુર્ગંધ અને ગંદકીનાં કારણે આસપાસનાં રહીશોનાં માથે સ્વાસ્થ્યનું જોખમ.

ProudOfGujarat

વડોદરા : કરજણના વલણમાં ટીકિકા અકેડમીમાં શિક્ષક દિનની શાનદાર ઉજવણી.

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!