Proud of Gujarat
GujaratEntertainmentFeaturedINDIA

जब ऋतिक ने भोजपुरी गाने पर लगाये ठुमके!

Share

ऋतिक  रोशन हिंदी फिल्मों में लाखों दिलों की धड़कन बन कर अपने डांस से दर्शकों का दिल जीतते आये है। लेकिन हाल ही में, अभिनेता सुपरहिट भोजपुरी गीत, ‘लॉलीपॉप लागेलू’ (पवन सिंह द्वारा गाया गया) पर थिरकते हुए नज़र आये।

ऋतिक की आगामी फिल्म “सुपर 30″ के लिए राजस्थान के सांभर में फ़िल्म का शूटिंग शेड्युल पूरा कर लिया है और इसी खुशी में एक सरप्राइज पार्टी का आयोजन किया गया था जिसमे ऋतिक  ने अपने ठुमकों से पूरी महफ़िल की शान लूट ली।

Advertisement

फ़िल्म के क्रू से जुड़े करीबी की माने तो,”पिछले कई हफ्तों में, ऋतिक अपनी फिल्म सुपर 30 की शूटिंग में व्यस्त थे। जब वह सांभर शेड्यूल के आखिरी दिन पर अपना काम निपटा रहे थे, तो उन्हें क्या पता था कि फिल्म में उनके छात्रों की भूमिका निभाने वाले सभी 30 कलाकारों  ने ऋतिक का यह दिन उनके लिए यादगार बनाने का फैसला किया है।”

हालांकि, ऋतिक  के सभी छात्र कुछ समय से इस शाम को खास बनाने की तैयारियों में जुटे हुए थे।
सूत्रों ने बताया,”यह सभी इसी तारीख के लिए आयोजित था, क्योंकि इस दिन ऋतिक की छुटी थी। शुरुआत से बताऊँ तो इस कार्यक्रम के लिए बच्चों ने डांस और कठपुतली शो की योजना बनाई थी, जिसके बाद इस कार्यक्रम में सामाजिक संदेश देने वाले कई एक्ट, सिंगिंग और कविता पढ़ कर सुनाने जैसी कई मज़ेदार एक्टिविटी शामिल थी। वही इस शाम में रितिक ने “लॉलीपॉप लागेलू” पर डांस कर के महफ़िल में चार चाँद लगा दिए।ऋतिक  को यू देख कर हम सब हैरान थे लेकिन यह काफ़ी मजेदार था।

ऐसा माना जाता है कि यह पूरा कार्यक्रम एक घंटे से अधिक समय तक चला और इस दौरान रितिक पूरा वक़्त वहाँ मौजूद थे। हमने फ़िल्म का सांभर शेड्युल पूरा कर लिया है और अब हम अगले शेड्यूल के लिए वाराणसी का रुख करेंगे।”

रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित “सुपर 30” विकास बहल द्वारा निर्देशित है। ऋतिक रोशन द्वारा अभिनीत यह फ़िल्म 23 नवंबर, 2018 को नज़दीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।


Share

Related posts

ઉમરપાડા તાલુકાના નસારપુર ગામે ગ્રામસભા યોજાઇ.

ProudOfGujarat

અમદાવાદ-પેટ્રોલ ડીઝલના ભાવ આજે ફરી વધ્યા પેટ્રોલમાં 18 પૈસા,ડિઝલમાં 22 પૈસા ભાવ વધારો-આજે પેટ્રોલ રૂ.82.50 પ્રતિ લીટર અને ડીઝલ રૂ. 80.09 પ્રતિ લીટર થયું..

ProudOfGujarat

ખેડૂતોના પાકને કમોસમી વરસાદથી થયેલા નુકસાન માટે રાજ્ય સરકાર દ્વારા રાહત પેકેજની જાહેરાત કરવામાં આવી.

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!