Proud of Gujarat
FeaturedGujaratINDIA

सिंगर देव नेगी और अभिनेता देव शर्मा का नया गाना “मेन्टल” हुआ रिलीज़, डायरेक्टर राजीव एस रूइआ ने कहा “८० से ज्यादा गाना बना चूका हूँ।”

Share

मूवी “माय फ्रेंड गणेशा” के डायरेक्टर राजीव एस रूइआ के निर्देशन में बना गाना “मेन्टल” हुआ रिलीज़, इस गाने को सिंगर देव नेगी ने दी अपनी आवाज़ दी है तो वही अभिनेता देव शर्मा और अभिनेत्री प्रीति गोस्वामी मुखिया भूमिका में नज़र आ रहे है,  इस गाने को सनशाइन म्यूजिक ने प्रेजेंट किया है साथ ही गीतकार कुमार ने इसके बोल लिखे है और संगीतकार विवेक कर ने म्यूजिक को कंपोज़ किया है।    

आपको बता दे की देव शर्मा जो इस एल्बम में मुखिया किरदार में नज़र आ रहे है उन्होंने मूवी “यारियां” से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने फिल्म “हीरोपंती”, “मुज़्ज़फ़्फ़रनगर”, जैसे कई बेहतरीन प्रोजेक्ट में अपने एक्टिंग से सभी का दिल जीता है। “मेन्टल” सांग में देव शर्मा के साथ प्रीती गोस्वामी भी नज़र आ रही है। इस गाने को गोवा के समुन्दर किनारे शूट किया गया है और साथ ही ये साल का एक और पार्टी एंथम बनने जा रहा है। राजीव रूइआ ने इस गाने को डायरेक्ट किया है और उनका कहना है की ” मैंने ८० से ज्यादा म्यूजिक एल्बम डायरेक्ट किया है, लेकिन जब म्यूजिक एल्बम का दौर ख़तम हो रहा था तब मैं फिल्मे डायरेक्ट करने लगा लेकिन अब जब एक बार फिर से लोग म्यूजिक एल्बम को पसंद करने लगे है तो फिर से मैंने एलबम्स डायरेक्ट करना शुरू कर दिया है।  

Advertisement

डायरेक्टर राजीव रूइआ आगे कहते है की,” म्यूजिक एल्बम बनाना आसान नहीं है ५ मिनट के अंदर आपको पूरी कहानी बयान करनी होती है जबकि मूवी में आपको समय मिल जाता है, और म्यूजिक एल्बम में हमेशा लोग कुछ नया पैन धुनते है जिसके लिए ख़फ़ी रिसर्च होती है और इंट्रेस्टिंग और जुबान पर बैठने वाले बोल ढूंढ़ने पड़ते है हमारे लिरिक्स राइटर कुमार पाजी और म्यूजिक कंपोजर विवेक कर ने ख़फ़ी म्हणत की है।  
 
इस एल्बम सॉन्ग में देव नेगी ने अपनी बेहतरीन आवाज़ दी है जिसके लिए ये गाना और भी निखार कर सामने आ रहा है तो वही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, देव नेगी ने “बद्री की ढुलनीय”, “स्वीटी तेरा ड्रामा”, “चलती है क्या ९ से १२” जैसे कई हिट गाने इंडस्ट्री को दिया है। अब इस बार ये टीम अपना नया “मेन्टल” सॉन्ग लेकर हाज़िर है, जोकि सनशाइन म्यूजिक के यूट्यूब पेज पर रिलीज़ हो चूका है.


Share

Related posts

માંગરોળ વીજ કચેરીનો અણગઢ વહીવટ : સિમોદ્રા ગામના ખેડૂતે વિજ બિલ ભર્યું હોવા છતાં ફરી ₹ 26,741 નું બિલ આવ્યું

ProudOfGujarat

ચોમાસાની ઋતુ બેસવા જઇ રહી છે ત્યારે ભરૂચ જીલ્લા ના વાલિયા તાલુકા ખાતેના વડફળીયા ગામમાં મોર નુત્ય કરતો નજરે પડ્યો હતો……

ProudOfGujarat

ભરૂચના મહંમદપુરા વિસ્તારમાં ઉભેલા ટેમ્પામાં અચાનક ભીષણ આગ ફાટી નીકળતા દોડધામ.

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!