Proud of Gujarat
INDIAFeaturedGujarat

वेब सीरीज “स्पेशल ऑप्स” के अभिनेता आदिल खान और आफताब शिवदासानी की ये पिक्चर को देख फैंस पूछ रहे है, “कहा घूम रहे हो”? 

Share

नीरज पांडेय की हिट सीरीज “स्पेशल ऑप्स” का हालही में सोशल मीडिया के जरिये सेकंड सीजन का अन्नोउंस्मेंट किया गया था, जिसमे, के के मेनोन, आफताब शिवदासानी, और आदिल खान नज़र आने वाले है। इस हिट फ्रैंचाइज़ी के सेकंड सीजन में दो नए चेहरे शामिल है, आदिल खान इस सीरीज से अपना वेब डेब्यू करने जा रहे तो वही इस सीजन में आफताब भी नीरज पांडेय की सीरीज का हिस्सा बन चुके है। 
रेडियो जॉकी से अभिनेता बने आदिल खान विधु विनोद चोपड़ा की मूवी शिकारा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके बाद वो अब के के मेनना और आफताब शिवदासानी के साथ काम करने के लिए ख़फ़ी एक्ससिटेड है। हाली में दोनों अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमे आदिल खान एक कला चस्मा पहने बाथ टब में बैठे नज़र आ रहे है, जिसपर आफताब शिवदासानी ने  कमेंट किया “ ”और दोनों की हस्सी मज़ाक चलते रही। 

तो वही दूसरी ओर आफताब शिवदासानी ने भी अपने सोशल मीडिया पर सड़क पर चलते हुए पोस्ट किया था जिसपर आदिल खान ने भी कमेंट किया था, साथ ही उनके अल्हावा फैंस भी कमेंट कर पूछ रहे है की ,” ऐसा लग रहा है की आप मॉरीशस में हो जो मेरा स्वर्ग डीप है।” आफताब ग्रे शर्ट, वाइट शॉर्ट्स और वाइट स्नीकर में अपने लुक को परिपूर्ण बनाया है। साथ ही फैंस के कमेंट से हम अंदाज़ा लगा सकते है की शायद ये दोनों मॉरीशस में अपनी  चुटिया मना रहे है।     

Advertisement

Share

Related posts

ભરૂચ : નેત્રંગ ગ્રામપંચાયત બહાર જ ગંદકીના ઢગ ના કારણે સ્થાનિકો ત્રાહિમામ.

ProudOfGujarat

ભરૂચ : ગુજરાત વિધુત બોર્ડ કર્મચારી સહકારી શરાફી મંડળી લિ. ના નવા કાર્યાલયનું મંત્રી ઇશ્વરસિંહ પટેલના હસ્તે લોકાર્પણ થયું.

ProudOfGujarat

ભરૂચનાં દહેજ રોડ પર આવેલ કેસરોલ ટોલ બુથનો કર્મી ઉઘરાણીનાં રૂપિયા લઈ ફરાર…

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!