Proud of Gujarat
FeaturedGujaratINDIA

अमेज़न प्राइम विडियो ने अत्यधिक अपेक्षित कॉमेडी ड्रामा – हलाल लव स्टोरी के वैश्विक प्रीमीयर की घोषणा की

Share

जकारिया मोहम्मद द्वारा निर्देशित, यह मलयालम कॉमेडी ड्रामा पपाया फिल्म के बेनर तले निर्मित है एवं इन्द्रजीत सुकुमारन, पार्वती तिरूवा तु जोजू जॉर्ज, सौबीन शाहिर. ग्रेस एंटनी और शराफुद्दीन जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।

भारत में एवं 200 देशों एवं प्रदेशों में प्राइम सदस्य हलाल लव स्टोरी को अमेज़न प्राइम विडियो पर 15 अक्टूबर 2020 से स्ट्रीम कर सकते हैं। अमेजन प्राइम एक अविश्वसनीय मूल्य प्रदान करता है जिसमें नवीनतम एवं विशेष फिल्म, टी

Advertisement

वी शो, स्टैंड अप कॉमेडी, अमेजन मूल सिरीज़, अमेज़न प्राइम संगीत में बिना विज्ञापन संगीत की असीमित स्ट्रीमिंग, चयनित उत्पादों का निशुल्क तेजी से वितरण, शीर्ष सौदों पर शीर्घ पहुँच, प्राइम रीडिंग में असीमित पढ़ना एवं प्राइम गेमिंग के साथ मोबाइल गेमिंग सामग्री, सब कुछ सिर्फ रूपये 129 प्रति माह में है। मुम्बई, भारत, xx अक्टूबर, 2020 अदिति राव हैदरी एवं जयसूर्या द्वारा अभिनीत सूफीयम सुजातयुम के साथ ही फहद फासिल की सी यू सून के सफल रिलीज़ के बाद, अमेजन प्राईम वीडियो ने आज मल्यालम पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा हलाल लव स्टोरी की डारेक्ट-टू-सर्विस वैश्विक प्रीमीयर की घोषणा की। क्रिया मोहम्मद द्वारा निर्देशित व आशिक अबु, हर्षद अली एवं जेसना आशिम द्वारा पपाया फिल्म्स के बेनर तले यह फिल्म निर्मित । इस हल्की-फुल्की पारिवारिक मनोरंजक ड्रामा में सुपरस्टार इन्द्रजीत सुकुमारन एवं प्रख्यात एक्टर पार्वती तिरूवोत्तु, जोजू जॉर्ज, सौबीन शाहिर, ग्रेस एंटनी और शराफुद्दीन मुख्य भूमिकाओं में हैं।

हलाल लव स्टोरी एक ऐसा शीर्षक है जो कुछ उत्साही फिल्म निर्माताओं के समूह के बारे में है जो साथ मिलकर ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं जो फिल्म निर्माण के हर चरण में सभी धार्मिक दिशा निर्देशों की पालना करे जिसके परिणामस्वरूप गडबड एवं भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है। भारत में एवं 200 देशों एवं प्रदेशों में प्राइम सदस्य इस फिल्म को अमेज़न प्राइम विडियो पर 15 अक्टूबर 2020 से स्ट्रीम कर सकते हैं। “हमारे हाल में जारी किये गये प्रत्यक्ष से डिजिटल के सफल वैश्विक प्रीमीयर हमारे ग्राहकों के मल्यालम सिनेमा की तरफ पूरे देश भर में बढ़ती आत्मीयता का साक्षात उदाहरण है – इन फिल्मों को अपने गृह राज्य एवं संपूर्ण भारत के दर्शकों द्वारा व्यापक रूप से देखा जा रहा है, ” विजय सुब्रमण्यम् ने कहा, निर्देशक एवं प्रमुख विषयवस्तु, अमेज़न प्राइम विडियो भारत, “निर्देशक जकारिया मोहम्मद आज के दौर के एक होनहार फिल्म निर्देशक हैं एवं हम इनकी अगली फिल्म हलाल लव स्टोरी को आपके समक्ष लाकर अत्यन्त प्रसन्न हैं – जो एक हल्की-फुल्की/ अत्यन्त प्यारी पारिवारिक स्थानीय कॉमेडी है जो सब साथ मिलकर अपने घर की सुरक्षा एवं आराम का आनंद लेते हुए देख सकते हैं।”

हमें अमेज़न प्राइम विडियो के साथ इस गुदगुदाने वाली पारिवारिक मनोरंजक फिल्म के वैश्विक रिलीज़ में सहयोग करते हुए अत्यन्त हर्ष का अनुभव हो रहा है. निर्देशक जकारिया मोहम्मद ने कह ” हमने इस फिल्म की रिलीज के लिए दर्शकों के बीच भारी उत्साह देखा है एवं हम इसके वैश्विक रिलीज़ के लिए अत्यन्त उत्साहित हैं। इन अद्भुत कलाकारों के साथ काम करने के एक अनोखा अनुभव रहा एवं मैं 200 देशों एवं प्रदेशों के दर्शकों का इस फिल्म के द्वारा मनोरंजन का इंतजार करूंगा जो हमने प्रेम के श्रम द्वारा बनाई है।”

“वाईरस, गैंगस्टर एवं 22 फिमेल कोट्टयम के सफल डिजीटल प्रीमीयर के बाद मैं अमेज़न प्राइम विडियो के साथ हलाल लव स्टोरी के वैश्विक प्रीमीयर के लिए फिर से सहयोग करते हुए अत्यंत रोमांच का अनुभव कर रहा हूं निर्माता आशिक अबु ने कहा। “वाइरस के सफलता के बाद, हलाल लव स्टोरी एक बहुप्रतीक्षित पुनर्मिलन फिल्म बनने जा रही है जिसमें मल्यालम फिल्म जगत के बहुमुखी अभिनेता इंद्रजीत सुकुमारन, जोजू जॉर्ज, सुबीन शाहिर एवं पार्वती तिरूवोत्तु हैं। हमें मनोरंजन जारी रखने में सक्षम रहने एवं ऐसे मुश्किल समय में भी दर्शकों के जीवन में हँसी ला पाने के लिए अत्यन्त खुशी महसूस हो रही है और हमें इस बात की बेहद खुशी है कि पूरे विश्व भर से प्रशंसकों को हमारी फिल्म हलाल लव स्टोरी देखने का मौका मिलेगा जो हमने अत्यन्त प्यार से प्रियजनों के साथ मिलकर बनाई है।”


Share

Related posts

સુરતની ક્રાઇમ બ્રાંચ પોલીસે મોબાઈલ સ્નેચીંગ તેમજ અન્ય ચોરીના 14 જેટલા ગુનામાં વોન્ટેડ એક રીઢા ચોરને ઝડપી પાડયો હતો.

ProudOfGujarat

વણાકપોરના યુવકનો રિપોર્ટ પોઝિટિવ આવતા જાહેરનામા ભંગ બદલ પાંચ વ્યક્તિઓ વિરુદ્ધ ગુનો નોંધાયો.

ProudOfGujarat

ભરૂચની ઝાડેશ્વર ચોકડીથી તવરા સુધીના બિસ્માર માર્ગને સમારકામ કરવાની પ્રક્રિયા હાથ ધરાઈ

ProudOfGujarat
error: Content is protected !!