Proud of Gujarat
FeaturedEntertainmentGujaratINDIAUncategorized

ऋतिक रोशन ने गुड़गांव में अपनी प्रेरणादायक एचआरएक्स वीडियो का किया प्रचार!

Share

बॉलीवुड के फिट सुपरस्टार ऋतिक रोशन की एचआरएक्स वीडियो ने 2017 में खूब धूम मचाई थी और अब नए साल में अभिनेता ने एक बार फिर अपनी वीडियो के जरिये लोगो का प्रोत्साहन बढ़ाना शुरू कर दिया है।

ऋतिक के प्रशंसकों की संख्या भांपना मुश्किल ही नही नामुमकिन है। खासकर, व्यायाम को अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज़्यादा महत्व देने वाले लोग ऋतिक को अपना गुरु मानते है जिसका तरोताज़ा नमूना हमे गुड़गांव में देखने मिला।

Advertisement

हाल में अभिनेता ने गुड़गांव शहर का दौरा किया था जहाँ एक जिम में ऋतिक ने जिम प्रेमियों से मुलाकात कर उन्हें अपनी प्रेरणादायक एचआरएक्स वीडियो दिखाया और फ़िटनेस से जुड़ी ढ़ेर सारी बाते की।

वही ऋतिक को अपने बीच देख हर कोई काफी उत्साहित था खास कर लड़किया अपने सुपरहीरो को अपने बीच देख कर खासा खुश थी।

ऋतिक ने इस मौके पर अपने प्रशंसकों के सवालों का जवाब दिया और साथ ही उनके साथ तस्वीरे भी खिंचवाई।

अभिनेता ऋतिक यू तो कल अपना जन्मदिन मनाएंगे लेकिन अभी से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं मिलना शुरू हो गयी है। इस इवेंट के दौरान भी हर कोई अभिनेता को जन्मदिन की बधाई देते हुए नज़र आया।

पिछले साल सुपर हिट फिल्म काबिल में आखिरी बार नज़र आ चुके ऋतिक रोशन, अपनी अगली फिल्म सुपर 30 की तैयारी कर रहे हैं जिसमें वह गणित विशेषज्ञ आनंद कुमार की भूमिका में नज़र आएंगे।

https://www.youtube.com/watch?v=o5IPTTHv1Cw

दिव्या सोलंकी


Share

Related posts

ઝઘડીયા તાલુકાના સારસા ગામે છોકરી ભગાડી જવાના મુદ્દે બે પરિવારો બાખડયા.

ProudOfGujarat

સુરતમાં હીરાના કારખાનામાંથી હીરા લઈ ફરાર મેનેજરની ધરપકડ

ProudOfGujarat

GST વિભાગે રાજકોટમાં 1500 કરોડના બોગસ બિલિંગ કૌભાંડનો પર્દાફાશ કર્યો

ProudOfGujarat
error: Content is protected !!