अभिनेता रितिक रोशन के जन्मदिवस पर उनसे मुलाकात करने के लिए देशभर से उनके प्रशंसक जुहू में स्थित उनके घर के बाहर इकट्ठा हुए थे, वही अभिनेता के एक बिहारी फैन क्लब ने अपने ही अंदाज़ में सुपरस्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
रितिक रोशन के बिहार के प्रशंसकों ने एक वीडियो बनाया है जिसमें उन्होंने अभिनेता को ‘बिहार के लाला’ कह कर पुकारा है।
रितिक रोशन उन चुनिंदा बॉलीवुड कलाकारों में से है जिनके प्रशंसक विश्वभर में फैले है और हर उम्र का व्यक्ति इस उम्दा अभिनेता के अभिनय का कायल है।
यह आश्चर्यजनक नहीं था कि जब 10 जनवरी की सुबह 7 बजे से ही अपने पसंदीदा अभिनेता को जन्मदिन की शुभेच्छा देने के लिए प्रशंसकों की एक बड़ी संख्या अभिनेता के निवास स्थान पर पहुंच गई ।
10 जनवरी का वो यादगार दिन अनगिनत पत्र, उपहार, हाथों से बनाये गए खास तोहफे और प्रशंसकों के हुजूम से लबालबेज था।
ऋतिक रोशन के बिहारी प्रशंसकों ने अभिनेता के जन्मदिन पर उनसे मिलने के पूरे वाक्य को एक अनोखे ढंग से बयां किया।
देश के चहिते सुपरस्टार के लिए संदेश के साथ एक वीडियो बनाया गया, जिसमे लिखा गया,”हम आये है अपने प्रिय सितारे का जन्मदिन मनाने उनके घर मुंबई में, देश के इस महान अभिनेता को बधाई देने के लिए उनके हज़ारों चाहने वालो ने हुजूम लगाया, और उन्होंने भी कोई कसर नहीं छोड़ी, दिल खोल के अभिवादन किया, हमारे इस प्यारे अभिनेता को बड़ो की ओर से आशीर्वाद और हम छोटो की ओर से प्यार और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं,धन्यवाद ऋतिक जी,आपका आने वाला साल मंगलमय हो।”
वीडियो में ‘चुन्नू कुमार झा’ नामक एक चाय विक्रेता का विशेष संदेश भी है, जो रितिक रोशन का सबसे बड़े प्रशंसक होने का दावा करता है, अपना उत्साह जाहिर करते हुए चुन्नू ने कहा,”सबसे बड़ा फैन हु मैं, उनके लिए मैं चाय लेके सुबह ८ बजे से, उनके बर्थडे में आता हु यह एरिया में, मेरा नाम चुन्नू कुमार झा है, मैं बिहार का रहने वाला हु।”
रितिक रोशन ने समय निकालकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया और अपने जन्मदिन के मौके पर उनके साथ सेल्फी खिंचवाई और उन्हें ऑटोग्राफ दिया।
अभिनेता के प्रशंसकों द्वारा इस प्रेमभरे क्षण को देखना दिल को खुश कर देने के बराबर था।