Proud of Gujarat
FeaturedGujaratINDIAUncategorized

जैकलिन फर्नांडीज ने आगामी फ़िल्म “रेस 3” का लोगो किया रिलीज!

Share

जैकलिन फर्नांडीज रेस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त के साथ दर्शको के दिलो की धड़कन बढ़ाने के लिए तैयार है। फ़िल्म की दूसरी फ्रेंचाइजी का भी हिस्सा रह चुकी जैकलीन ने सोशल मीडिया पर “रेस 3″ का मोशन पोस्टर अपने प्रशंसकों के साथ शेयर किया है।

लोगो साझा करते हुए उत्साहित जैकलीन ने लिखा,”Just 3 months to go!!”

Advertisement

रेस की इस तीसरी कड़ी में एक्शन और रोमांच का एक स्तर ऊपर होगा। फ़िल्म के लोगो को देखने के बाद इतना तो तय है कि इस साल की ईद एक्शन से भरपूर होगी।

जबकि जैकलिन फर्नांडीज ने दूसरी किस्त में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, वही अभिनेत्री इस तीसरे भाग में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी।

एक्शन थ्रिल्लेर फ़िल्म में जैकलीन फर्नांडिस दमदार एक्शन सीक्वेंस करते हुए नज़र आएंगी जिसके लिए अभिनेत्री कई महीनों से कड़ा अभ्यास कर रही है।

2014 में आई ब्लॉकबस्टर “किक” के बाद जैकलीन दूसरी बार सलमान खान के साथ काम कर रही है। रेस की दूसरी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रह चुकी जैकलीन इस फ़िल्म में अनदेखे एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगी।

किक के बाद, ईद पर रिलीज होने वाली यह जैकलीन की दूसरी फिल्म होगी


Share

Related posts

ઝઘડિયાની બિરલા સેન્ચ્યુરી કંપની દ્વારા પ્રાકૃતિક ખેતીનો વ્યાપ વધારવા માટે અનોખું અભિયાન શરૂ કરાયુ.

ProudOfGujarat

વાપીના જૂના રેલ્વે ફાટકે માતા-પુત્રીનું ટ્રેન અડફેટે કમકમાટીભર્યા મોત, એક પુત્રીનો બચાવ.

ProudOfGujarat

લીંબડીના રોજાસર અને ફુલવાડી વચ્ચે અકસ્માત સર્જાતા દંપતી ઇજાગ્રસ્ત

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!