Proud of Gujarat
FeaturedEntertainmentGujaratINDIAUncategorized

बनारस के बाद सांभर धान मंडी का रुख करेंगे अभिनेता रितिक रोशन!

Share

गणितज्ञ आनंद कुमार पर बन रही बायोपिक “सुपर 30” का बनारस शेड्युल पूरा गया है जिसके बाद अब फ़िल्म को जयपुर के पास स्तिथ सांभर में फ़िल्माया जाएगा।

अपनी पहली बायोपिक फ़िल्म “सुपर 30” की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता रितिक रोशन ने बनारस शेड्युल की शूटिंग पूरी कर ली है जिसके बाद अभिनेता अब सांभर की धान मंडी का रुख करेंगे।

Advertisement

फ़िल्म की शूटिंग के लिए सांभर की धान मंडी को एजुकेशन हब में तब्दील किया जा रहा है जहाँ फ़िल्म के कुछ अहम हिस्सो को शूट किया जाएगा। मुम्बई के आर्टिस्ट लोकेशन को डिज़ाइन कर रहे है जहाँ मंडी के चारो ओर कोचिंग इंस्टिट्यूट के होर्डिंग्स और बाज़ार के बोर्ड भी लगाए जा रहे है।

चूंकि यह फ़िल्म पटना के निवासी आनंद कुमार पर आधारित है इसिलए सांभर की मंडी को हूबहू पटना का लुक दिया जा रहा है। इसके साथ ही सांभर के स्टेडियम को भी मेले के स्थल में तब्दील किया जाएगा।

शूटिंग शुरू करने के लिए जल्द ही फ़िल्म की पूरी कास्ट और क्रू सांभर धान मंडी पहुंचेगी जहाँ बनाये गए एजुकेशनल हब में फ़िल्म के मुख्य दृश्यों को फ़िल्माया जाएगा।

विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में पटना के निवासी गणितज्ञ आनंद कुमार के चरित्र को प्रदर्शित किया जाएगा, जो 30 हुनहार लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चो को कम पैसों में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा आईआईटी-जेईई के लिए तैयार करते है।

विकास बहल द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला के एनजीई प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत, रितिक रोशन अभिनीत ‘सुपर 30’  25 जनवरी 2019 को रिलीज करने के लिए तैयार है।


Share

Related posts

નવસારીમાં શંકાસ્પદ યુરિયા ખાતરનો જથ્થો જપ્ત કરાયો.

ProudOfGujarat

અંકલેશ્વરનાં મુખ્ય માર્ગો પર રાત્રી સફાઈ અભિયાન હાથ ધરાયું.

ProudOfGujarat

વલસાડ-શોપિંગ સેન્ટરની ત્રણ દુકાનોમાં આગ લાગી, બે ફાયર ફાઈટરની મદદ થી આગ કાબુમાં…

ProudOfGujarat
error: Content is protected !!