Proud of Gujarat
GujaratFeaturedINDIA

फ़िल्म सोनचिरैया का ट्रेलर 7 जनवरी को होगा रिलीज!

Share

सोनचिरैया के निर्माता 7 जनवरी 2018 यानी आगामी सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ करने के लिए तैयार है।

इससे पहले दिसंबर की इसी तारीख को यानी 7 दिसंबर को फ़िल्म की टीम ने सोनचिरैया का टीज़र रिलीज किया था, जिसने दर्शकों और इंडस्ट्री के बीच एक हलचल पैदा कर दी थी। और अब मेकर्स ट्रेलर के साथ सभी के होश उड़ाने के लिए तैयार हैं।

Advertisement

टीज़र में 1970 के दशक में स्थापित कहानी देखने मिली थी जिसमें एक छोटा शहर डकैतों द्वारा शासित और प्रभुत्व नज़र आया। इतना ही नहीं, यहाँ सत्ता हासिल करने के लिए कई गिरोह संघर्ष की लड़ाई लड़ते हुए नज़र आये। वही, फ़िल्म की थीम को मद्देनजर रखते हुए स्टारकास्ट इंटेंस अवतार में नज़र आएगी।

मुख्य भूमिका में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शोरे और आशुतोष राणा अभिनीत, सोन चिरैया में डाकू के युग पर आधारित में एक देहाती और कट्टर कहानी प्रस्तुत की जाएगी।

अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित सोन चिरैया में धमाकेदार एक्शन की भरमार होगी। फ़िल्म में मध्य भारत में डकैतों के शानदार गौरव की झलक देखने मिलेगी।

मध्यप्रदेश के घाटियों में फिल्माई गयी, सोन चिरैया में शानदार कलाकरों की टोली के साथ एक दिलचस्प कहानी दर्शकों के सामने पेश की जाएगी।

‘उड़ता पंजाब’ और ‘इश्किया’ जैसी कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन कर चुके निर्देशक अभिषेक चौबे अब अपनी आगामी फिल्म सोन चिरैया के साथ चंबल की कहानी प्रस्तुत करने के लिए तैयार है।

निर्माता रोनी स्क्रूवाला जिन्होंने न केवल ब्लॉकबस्टर हिट दी हैं बल्कि पुरस्कार विजेता फिल्मों के सरताज अब ‘सोन चिरैया’ पेश करने के लिए तैयार हैं।


Share

Related posts

ભરૂચ પંથકની બે મહિલાઓ બનાવે છે માટીની ગણેશની મૂર્તિઓ, જાણો શું છે ખાસિયત ..?

ProudOfGujarat

અમદાવાદ-એએમસીના બે હેલ્થ કર્મચારી પર હુમલાનો મામલો-નરોડા પોલીસે એક આરોપીની કરી ધરપકડ…..

ProudOfGujarat

રાજપીપલા સહીત નર્મદા જિલ્લામાં કમોસમી ભારે વરસાદથી ખેતીના પાકને નુકસાન.

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!