Proud of Gujarat
FeaturedEntertainmentGujaratINDIAUncategorized

पाकिस्तान में नहीं रिलीज होगी नीरज पांडे की ‘अय्यारी’!

Share

(दिव्या सोलंकी)


नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” आज देशभर में रिलीज हो चुकी हैं। जहाँ एक तरफ भारत मे यह फ़िल्म रिलीज हुई है, वही दूसरी और पाकिस्तान में यह फ़िल्म रिलीज नहीं होगी!

सूत्रों के अनुसार,”पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने निर्णय लिया है कि वह पाकिस्तान में नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” को रिलीज नहीं करेंगे और इसकी वजह है फ़िल्म का भारतीय सेना पर आधारित होना।”

Advertisement

जैसे की हम सब जानते है फिल्म को कश्मीर के बी.एस.एफ कैंप में फिल्माया गया है, यह वही जगह है जहा हालही में बी.एस.एफ कैंप पे हमला हुआ है l

इससे पहले भी एक था टाइगर, बेबी, नाम शबाना, रुस्तम, टाइगर ज़िंदा है जैसी तमाम फ़िल्मो को पाकिस्तान में बैन किया गया था। अक्सर देशभक्ति और भारतीय सेना पर आधारित फ़िल्मो को पाकिस्तान में रिलीज करने से पहले ही खारिज कर दिया जाता है और अब सूची में सेना की पृष्ठभूमि पर आधारित नीरज पांडे की अय्यारी भी शामिल हो गयी है जिसे पाकिस्तान में रिलीज करने से मना कर दिया है!

मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को गुरु और संरक्षक के रूप में दर्शाती, ‘अय्यारी’ में अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, राकुल प्रीत सिंह, पूजा चोपड़ा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नज़र आएंगे।फिल्म के प्रमोशन के दौरान फिल्म की पूरी टीम ने जवानों के साथ वक़्त बिताया
नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” प्लान सी स्टूडियोज और जयंतलाल गड़ा (पेन) द्वारा प्रस्तुत है। शीतल भाटिया, धवल जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित मोशन पिक्चर कैपिटल आज 16 फरवरी 2018 को देशभर में रिलीज हो चुकी हैं।


Share

Related posts

ભરૂચ જન શિક્ષણ સંસ્થા અને જે પી કોલેજ ના વિદ્યાર્થીઓ દ્વારા સ્વચ્છતા અભિયાન અંતર્ગત રેલી કાઢવામાં આવી હતી…..

ProudOfGujarat

રાજપીપલામાં કોરોના સંક્રમિત થયેલા કુલ 125 જેટલા પરિવારને સવાર અને સાંજનું વિના મુલ્યે ભોજન પૂરું પાડતા બકૅ ફાઉન્ડેશન પરિવાર.

ProudOfGujarat

વડોદરા : કરજણ તાલુકાના ચોરંદા ગામમાં વૃક્ષારોપણ કાર્યક્રમ યોજાયો.

ProudOfGujarat
error: Content is protected !!