Proud of Gujarat
EntertainmentFeaturedGujaratINDIA

आर्टिकल 15″ ने जीता देश का दिल, आयुष्मान खुराना ने सभी का किया शुक्रिया अदा!

Share

आयुष्मान खुराना ने अपनी हालिया रिलीज “आर्टिकल 15” के साथ एक बार फिर अपने हुनर का ढंका बजा दिया है। अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा ने अपने दमदार कंटेंट के साथ हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए है परिणामस्वरूप फ़िल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में भारी संख्या में भीड़ उमड़ रहे है।

बॉक्स ऑफिस पर “आर्टिकल 15” की सफ़लता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि “कंटेंट” का बोलबाला है और यह बेहद खुशी की बात है कि समाज की सबसे कड़वी सच्चाई को हाईलाइट करने वाली एवं सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह कंटेंट-ड्रिवेन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार आंकड़ों के साथ सफ़लता का स्वाद चख रही है।

Advertisement

फ़िल्म के मुख्य हीरो आयुष्मान खुराना ने अपने दमदार अभिनय के साथ एक बार फिर दर्शकों के दिलों को जीत लिया है। फ़िल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से अभिभूत, आयुष्मान खुराना ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा,”मैं बहुत आभारी हूं कि लोग हमारी फिल्म की इतनी सरहाना कर रहे है। आर्टिकल 15 एक ऐसी फिल्म है जो कंटेंट से लाबालबेज़ है और वर्दी पहनना अपने आप में एक अनुभव था। इंडस्ट्री में करीबी लोगों और दोस्तों ने मुझे मेरे परफॉर्मेंस के बारे में बताने के लिए व्यक्तिगत मैसेज भेजे हैं और मैं उनके प्यार और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं ”

आयुष्मान को न केवल उन अभिनेताओं से सराहना मिल रही है, जिन्होंने स्क्रीनिंग में फिल्म यह देखी है, बल्कि दमदार कंटेंट के लिए दर्शकों द्वारा भी फिल्म को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और ये ही वजह है कि अभिनेता को देशवासियों से खूब प्यार मिल रहा है।

फ़िल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जिसमें समाज के गलत कार्यों को हाईलाइट किया गया है। फिल्म में एक महत्वपूर्ण संदेश दिया गया है, जिसे लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने के लिए उजागर करने की आवश्यकता है। यह फिल्म अत्यधिक रिलेवेंट है और इसे दर्शकों, आलोचकों, उद्योग से ही नहीं, बल्कि दुनिया भर से अपने दमदार कंटेंट के लिए सराहा जा रहा है और साथ ‘वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म’ का टैग दे दिया गया है।

आर्टिकल 15 ने देश भर के दर्शकों के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्म उद्योग पर भी सही प्रभाव डाला है, जहाँ फ़िल्म देखने वाला हर शख्स इसकी कहानी से अचंभित है और समाज में अत्याचारों पर जोर देने वाली हार्ड हीटिंग कहानी ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए है, परिणामस्वरूप अनुभव सिन्हा को अपने दमदार कंटेंट और आयुष्मान खुराना को अपने अद्भुत अभिनय के लिए खूब सरहाना प्राप्त हो रही है। फिल्म को इसकी प्रासंगिक कहानी और एक मजबूत संदेश के साथ वर्ष की सबसे बड़ी कंटेंट फिल्म माना जा रहा है जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।

यह फ़िल्म 28 जून को रिलीज हो चुकी है और अपनी हार्ड-हीटिंग लाइन ‘अब फ़र्क लाएंगे’ के साथ हर किसी का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित कर रही है।


Share

Related posts

ભરૂચ ખાતે “ચલો સાથ કદમ બઢાયે” ની થીમ પર પ્રોત્સાહન આપવા વોકથોનનુ આયોજન કરાયુ

ProudOfGujarat

વડોદરા : વિદેશી દારૂનાં જથ્થા સાથે ત્રણ આરોપીઓની ધરપકડ કરતી પાણીગેટ પોલીસ

ProudOfGujarat

ભરૂચ જીલ્લાના ઉમલ્લા ખાતેથી ૧ લાખ ઉપરાંતનો દારૂ જપ્ત કરાયો…ક્યારે બંધ થશે સંપૂર્ણ રીતે દારૂબંધી

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!