Proud of Gujarat
FeaturedEntertainmentGujaratINDIA

‘रश्मि हमेशा खास रहेगी’, कृति सेनन ने लुका चुप्पी में बतौर सोलो फीमेल लीड अपनी सबसे ज्यादा ओपनिंग पर!

Share

कृति सेनन की लुका चुप्पी रिलीज़ हो चुकी है और अभिनेत्री को फिल्म में ‘रश्मि’ के रूप में अपनी विशिष्ट भूमिका के लिए शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है। दिलवाले के बाद ‘लुका चुप्पी’ कृति सेनन की सोलो फीमेल लीड के रूप में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गयी है।

फ़िल्म को मिल रही प्रशंसा और प्यार से अभिभूत अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर खुशी व्यक्त करते हुए लिखा,”यह एक ऐसी भावना है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूँ। ️ अभिभूत महसूस कर रही हूँ। अक्सर बेबी स्टेप लेती हूँ लेकिन हमेशा दिल की बात सुनी है। बरेली की बर्फी निश्चित रूप से मेरे लिए मील का पत्थर साबित हुई है। और यह एक मीठा या शायद उससे भी अधिक है! लुका चुप्पी के लिए प्यार और प्रशंसा के लिए आप लोगों को पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकती! यह मुझे अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करता है! मैं वादा करती हूँ कि मैं हमेशा जी जान लगाकर मेहनत करूंगी और आप सभी को कभी निराश नहीं होने दूंगी! रश्मि हमेशा खास रहेगी! 🏻 ”

Advertisement

कृति सेनन ने लुका चुप्पी में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। फ़िल्म में अभिनेत्री की परफॉर्मेंस एक कम्पलीट पैकेज की तरह है जो फ़िल्म के दौरान आपकी रुचि बनाये रखती है।

कृति सेनन प्रत्येक फ़िल्म में अपने विभिन्न किरदार के साथ दर्शकों को अचंभित करने में क़ामयाब रही है। साल 2017 में रिलीज हुई फ़िल्म बरेली की बर्फी में बिट्टी मिश्रा की भूमिका में शानदार प्रदर्शन के बाद, अभिनेत्री ने अब एक और उल्लेखनीय किरदार के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है।

अभिनेत्री दमदार चार फिल्मों के साथ शानदार 2019 के लिए तैयार है जिसमें से पहली फ़िल्म लुका चुप्पी रिलीज हो गयी है।

कृति सेनन इस वर्ष हाउसफुल 4, लुका छुपी, पानीपत और अर्जुन पटियाला जैसी रोमांचक फिल्मों के साथ विभिन्न शैलियों में अपने बहुमुखी प्रदर्शन के साथ अपने प्रशंसकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।


Share

Related posts

નેત્રંગ ખાતે રોડ રસ્તા ગટર સહિતની પ્રાથમિક સુવિધાઓ પુરી પાડવાની માંગ સાથે સ્થાનિકોનું ગ્રામ પંચાયત બહાર આંદોલન

ProudOfGujarat

અંકલેશ્વરના રામકુંડ ખાતે પરિક્રમાવાસીઓ વ્હારે સ્વયંસેવી સંસ્થાઓ આવી.

ProudOfGujarat

રાજપીપળા : જિલ્લા કલેક્ટર ડી.એ. શાહના અધ્યક્ષપદે મુખ્યમંત્રીના કાર્યક્રમના સુચારા આયોજન અંગે બેઠક યોજાઇ.

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!