Proud of Gujarat
Entertainment

“रेस 3” भारत की पहली सबसे बड़ी 3डी एक्शन फ़िल्म!

Share

“रेस 3” भारत की पहली सबसे बड़ी 3डी एक्शन फ़िल्म!

सलमान खान और जैकलीन फर्नांडिस अभिनीत रेस 3 में एक्शन कितना दमदार होगा इसकी झलक हम फ़िल्म के ट्रेलर में देख चुके है। सिर्फ इतना ही नहीं, रेस फ्रेंचाइजी की यह तीसरी कड़ी भारत की पहली सबसे बड़ी 3डी एक्शन फ़िल्म होगी।

Advertisement

वैसे तो हर किसी को बड़े पर्दे पर एक्शन देखने मे मज़ा आता है लेकिन रेस 3 में यह मज़ा दुगना हो जाएगा क्योंकि भारत मे फ़िल्म पहली बार एक्शन फिल्म को 3डी में पेश किया जा रहा है और भारतीय जनता के लिए यक़ीनन यह एक मज़ेदार अनुभव होगा।

धमाकेदार एक्शन से भरपूर रेस 3 भारत की पहली सबसे बड़ी एक्शन फिल्म जो 3डी में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इसमे कोई दो राय नहीं कि, इस साल की ईद रोमांच और एक्शन से भरपूर होगी।

विभिन्न स्टंट के साथ एक्शन का एक असाधारण प्रदर्शन दिखाते हुए, रेस 3 में सलमान खान राइफल्स और बंदूक के साथ कुछ हैरतअंगेज एक्शन स्टंट करते हुए नज़र आएंगे।

रेस फ्रेंचाइजी के इस तीसरे भाग में एक्शन और सस्पेंस का स्तर एक पायदान ऊपर होगा जिसे देख कर आप अपनी सीट से उछल पड़ेंगे। थाईलैंड, अबू धाबी और मुंबई में बड़े पैमाने पर फिल्माए गए एक्शन दृश्य बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है।

फ़िल्म में अंतरराष्ट्रीय एक्शन सीन देखकर प्रशंसकों को उत्साहित होना लाज़मी है क्योंकि फ़िल्म के क्लाइमेक्स सीन को बैंकाक के फ्लोटिंग मार्किट और रोज़ गार्डन में फ़िल्माया गया है, तो वही थाईलैंड के जंगलों में फ़िल्म के चेस सीक्वेंस को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा कैट फाइट सीक्वेंस और दमदार एक्शन सीन को अबु धाबी में शूट किया गया है।

फ़िल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेज़ी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है।

सलमान खान फिल्म्स और रमेश तौरानी द्वारा निर्मित इस फ़िल्म को टिप्स फिल्म्स के बैनर तहत बनाया जाएगा। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित “रेस 3” 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।


Share

Related posts

मिस्टर बीन की मौत की खबर झूठी है, फर्जी पोस्ट से वायरस का लिंक!

ProudOfGujarat

अपने पापा की नन्ही परी और परिवार की सबसे मजबूत सपोर्ट सिस्टम, दीपिका ने अपने पारिवारिक समय से अंतर्दृष्टि की साझा!

ProudOfGujarat

दीपिका पादुकोण को अपने ऑन स्क्रीन ‘बाबा’ अमिताभ बच्चन से मिला एक ‘इनाम’!

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!