Proud of Gujarat
Entertainment

ऋतिक रोशन “सुपर 30” का अगला शेड्युल जल्द शुरू करेंगे |

Share

ऋतिक रोशन “सुपर 30” का अगला शेड्युल जल्द शुरू करेंगे |

साल 2000 में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात करने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन अपने इस सफर में विभिन्न तरह के किरदार निभा चुके है। रितिक के अभिनय और डांस का हर कोई दीवाना है और अब अभिनेता पहली बायोपिक “सुपर 30” में व्यस्त है।

Advertisement

अभिनेता ऋतिक रोशन अपनी पहली बायोपिक “सुपर 30” के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है और जल्द ही फ़िल्म का अगला शेड्युल शुरू करने जा रहे है।

सुपर 30 का हर कोई बेसब्री से इंतेजार कर रहा है क्योंकि इस फ़िल्म में एक बार फिर ऋतिक विभिन्न भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। गणित के शिक्षक आनंद कुमार की भूमिका में ऋतिक को देखना एक मजेदार अनुभव होगा।

हाल ही में ऋतिक जीक्यू बेस्ट ड्रेस्ड पार्टी में नज़र आये थे, जहाँ ब्लैक शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ सफेद ब्लेज़र में हमेशा की तरह वे बेहद हैंडसम लग रहे थे। ऋतिक के इस लुक में हमें फिल्म सुपर 30 से गणित शिक्षक की एक झलक देखने मिली थी और यक़ीनन सेक्सी टीचर का लुक लाजवाब था।

ऋतिक फिलहाल अपनी अगली फिल्म सुपर 30 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमे वह पहली बार गणित प्रतिभा की भूमिका निभा रहे है।

सुपर 30 में ऋतिक का लुक अभी से प्रशंसक और दर्शकों के बीच एक चर्चा का विषय बना हुआ है।


Share

Related posts

પદ્માવત અંગે પ્રસૂન જોશીએ ખુલાસો કર્યો કે, આ બધી ગોસિપ કૉલમોની કમાલ છે

ProudOfGujarat

સંવેદના સહિત જીવનથી કોઇને પણ હાનિ નહીં પરંતુ હૂંફ પહોંચાડવું કામ શક્ય બનશે : ડો. મતાઉદ્દીન ચિશ્તી

ProudOfGujarat

બોલિવૂડમાં ડેબ્યુ કરવા જઈ રહેલી સીરત કપૂરે આ હોટ ફોટોશૂટનો BTS વીડિયો શેર કર્યો

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!