Proud of Gujarat
Entertainment

संजू के नए पोस्टर में संजय दत्त की लव लाइफ का कीजिये दीदार!

Share

संजू के नए पोस्टर में संजय दत्त की लव लाइफ का कीजिये दीदार!

संजू के नवीनतम पोस्टर में राजकुमार हिरानी ने सोनम कपूर के साथ 80 के दशक से संजय दत्त की रंगीन लव लाइफ से दर्शकों को रूबरू करवाने की है।

Advertisement

संजू के इस नए पोस्टर में संजय दत्त के रंगीन जीवन से एक और मुखौटा उठाया गया है। संजय दत्त के जीवन से जुड़े एक ओर पहलू को पेश करते हुए इस नवीनतम पोस्टर में संजय की भूमिका निभा रहे रणबीर कपूर मस्तमौले अंदाज़ में सोनम कपूर के साथ दिखाई दे रहे है जो फ़िल्म में उनकी प्रेमिका की भूमिका में नज़र आएंगी।

सोनम कपूर के साथ राजकुमार हिरानी 80 के दशक से संजय दत्त के क्रेजी और विवादास्पद लव लाइफ को पेश करने के लिए तैयार है।

पोस्टर की एक श्रृंखला के साथ दर्शकों को उत्सुक करने के बाद, राजकुमार हिरानी ने साल की बहू प्रतीक्षित बायोपिक संजू से एक ओर लुक पोस्टर जारी कर दिया है।

फ़िल्म के नवीनतम पोस्टर में संजय दत्त के जीवन से विवादास्पद प्रेमप्रसंग को दर्शाया गया है।

80 और 90 के दशक में अपने प्रेमप्रसंग से सुर्खियां बनाने वाले, फ़िल्म मव संजय दत्त के जीवन से जुड़े कुछ अनसुने और अनदेखे वाक्यों से दर्शकों को रूबरू करवाया जाएगा।

“संजू” के नवीनतम पोस्टर में पहली बार सोनम कपूर का परिचय करवाया गया है। जबकि पहले जारी किए पोस्टर और टीज़र में केवल रणबीर कपूर के लुक से वाकिफ़ करवाया गया था लेकिन अब फ़िल्म के नवीनतम पोस्टर के साथ पहली बार फ़िल्म के अन्य किरदार का लुक भी सामने आ गया है।

फ़िल्म के टीज़र में 308 गर्लफ्रैंड के प्यार में पड़े युवा संजू का उल्लेख किया गया था और अब इस नवीनतम पोस्टर में बॉलीवुड के सबसे दिलचस्प कलाकारों में से एक अभिनेता के जीवन से जुड़े एक और दिलचस्प पहलू को जानने के लिए उत्साह को एक स्तर आगे बढ़ा दिया है।

रणबीर कपूर और सोनम कपूर पर आधारित नए पोस्टर में कलाकारों की वेशभूषा और हेयरस्टायल ने रेट्रो ज़माने की यादें ताज़ा कर दी है।

रेट्रो युग के बैकग्राउंड में खुशमिजाज जोड़े को दिखाते हुए, पोस्टर ने दर्शकों को संजय दत्त की लव लाइफ जानने के लिए ओर उत्सुक कर दिया है।

इस बायोपिक में संजय दत्त के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया जाएगा और हाल ही रिलीज हुई फ़िल्म के टीज़र ने पहले से ही दर्शकों को फ़िल्म के प्रति उत्साहित कर दिया है।

‘संजू’ में संजय दत्त के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा जो अभिनेता की अविश्वसनीय कहानी में अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।

टीज़र में संजय दत्त के जीवन के उपयुक्त चित्रण के लिए अत्यधिक सराहना प्राप्त हो रही है। इतना ही नहीं, फ़िल्म में संजय दत्त के जीवन से जुड़े हर पहलू को बखूबी से निभाने के लिए रणबीर कपूर पर प्रशंसा की बौछार की जा रही है।

निर्देशक ने फिल्म से कई पोस्टर जारी किए है, जो बायोपिक से रणबीर कपूर के विभिन्न रूपों पर आधारित थे। संजय दत्त से हूबहू मिलती पर्सनालिटी के कारण, सभी पोस्टर को दर्शकों और आलोचकों से समान प्रशंसा प्राप्त हुई है।

राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित यह बायोपिक रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकारों से लैस है।

फॉक्स स्टार द्वारा प्रस्तुत , यह बायोपिक राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है। वही विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।


Share

Related posts

બોલિવૂડમાં ડેબ્યુ કરવા જઈ રહેલી સીરત કપૂરે આ હોટ ફોટોશૂટનો BTS વીડિયો શેર કર્યો

ProudOfGujarat

તબિયત ખરાબ હોવા છતાં શીઝાન એ નઝર 2 ની શૂટિંગ કરી.

ProudOfGujarat

પહેલા આંખોના ઈશારા, હવે ફ્લાઈંગ કિસ બની ગઈ લાખો દિલોની ધડકન

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!