Proud of Gujarat
FeaturedGujaratINDIAUncategorized

तेरापंथ महिला मंडल -अंकलेश्वर भरूच । निर्माण- एक नन्हा कदम स्वच्छता की और-

Share

तेरापंथ महिला मंडल अंकलेश्वर भरूच और इनर व्हील क्लीब अंकलेश्वर ने सुरवाड़ी गांव की प्राथमिक शाला में स्वच्छता अभियान का सेमिनार रखा। सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ स्वच्छता गीत का संगान किया और बच्चों को स्वच्छता शपथ भी करवाई। प्रेसिडेंट श्रीमती निधि परीख जी ने सभी का स्वागत किया। बच्चों को घर में, सोसाइटी में , समाज में, सिटी में , रेल्वे में और खास अपने मन को कैसे स्वच्छ रखे इसकी जानकारी दी और कपड़ों की स्वच्छता कैसे रखें, इसकी जानकारी बच्चों को दी। “बेस्ट आउट ओफ् वेस्ट” के अंतर्गत बच्चों को बताया कि घर में जो चीजें काम की नही है उससे हम क्या क्या बना सकते है और स्कूल के बच्चों के बीच में “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” की प्रतियोगिता भी रखी गयी। पूर्व अध्य्क्ष श्रीमती अनिता कोठारी ने प्रश्नोत्तरी का क्रम चलाया इनर व्हील सेक्रेटरी सुवर्णा पालेजा नेआहार के बारे मे जानकारी दी। सभी सदस्यों ने बच्चों को खेल खिलाये और विजेता को पुरस्कृत किया गया। सभी बच्चों को चॉकलेट एवं बिस्कुट दिये गये। प्रोग्राम में सुरवाड़ी गांव की सरपंच श्रीमती मधुजी उपस्थित रही। स्कूल के प्रिंसिपल और सभी टीचर्स का सहयोग हमें मिला।

Advertisement

Share

Related posts

સમગ્ર રાજ્ય માં પહેલું કોવિંદ સ્મશાન ઉભું કરાયું, કોરોના દર્દી ઓ ના મોત બાદ અંતિમક્રિયા ના વિવાદ નો અંત

ProudOfGujarat

માનવતાની મહેક : સુરતથી ધબકતું હ્રદય 92 મિનિટમાં 300 કિમી દૂર મુંબઈમાં ટ્રાન્સપ્લાન્ટ કરાયુ : જૈન સમાજે અંગદાન કરી છ વ્યક્તિઓને નવજીવન આપ્યું.

ProudOfGujarat

ભરૂચ જિલ્લા કોંગ્રેસ સમિતિ દ્વારા કોરોના મહામારીમાં તંત્ર નિષ્ફળ ગયાના આક્ષેપ સાથે કલેક્ટર કચેરી અને સિવિલ હોસ્પિટલ બહાર ધરણાં યોજયા.

ProudOfGujarat
error: Content is protected !!