Proud of Gujarat
FeaturedGujaratINDIAUncategorized

तेरापंथ महिला मंडल -अंकलेश्वर भरूच । निर्माण- एक नन्हा कदम स्वच्छता की और-

Share

तेरापंथ महिला मंडल अंकलेश्वर भरूच और इनर व्हील क्लीब अंकलेश्वर ने सुरवाड़ी गांव की प्राथमिक शाला में स्वच्छता अभियान का सेमिनार रखा। सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ स्वच्छता गीत का संगान किया और बच्चों को स्वच्छता शपथ भी करवाई। प्रेसिडेंट श्रीमती निधि परीख जी ने सभी का स्वागत किया। बच्चों को घर में, सोसाइटी में , समाज में, सिटी में , रेल्वे में और खास अपने मन को कैसे स्वच्छ रखे इसकी जानकारी दी और कपड़ों की स्वच्छता कैसे रखें, इसकी जानकारी बच्चों को दी। “बेस्ट आउट ओफ् वेस्ट” के अंतर्गत बच्चों को बताया कि घर में जो चीजें काम की नही है उससे हम क्या क्या बना सकते है और स्कूल के बच्चों के बीच में “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” की प्रतियोगिता भी रखी गयी। पूर्व अध्य्क्ष श्रीमती अनिता कोठारी ने प्रश्नोत्तरी का क्रम चलाया इनर व्हील सेक्रेटरी सुवर्णा पालेजा नेआहार के बारे मे जानकारी दी। सभी सदस्यों ने बच्चों को खेल खिलाये और विजेता को पुरस्कृत किया गया। सभी बच्चों को चॉकलेट एवं बिस्कुट दिये गये। प्रोग्राम में सुरवाड़ी गांव की सरपंच श्रीमती मधुजी उपस्थित रही। स्कूल के प्रिंसिपल और सभी टीचर्स का सहयोग हमें मिला।

Advertisement

Share

Related posts

અંકલેશ્વર : ધારાસભ્ય ઈશ્વરસિંહ પટેલની ગ્રાન્ટમાંથી ઇલાવ પ્રાથમિક આરોગ્ય કેન્દ્રને એમ્બ્યુલન્સ અર્પણ કરાઇ.

ProudOfGujarat

ભરૂચના દહેજ બાયપાસ રોડ ઉપર આજે રસ્તાના સમારકામ શરૂ કરવામાં આવતા બેથી અઢી કિલોમીટર લાંબી વાહનોની લાંબી લાઇનો થતાં અસંખ્ય લોકો અટવાયા હતા.

ProudOfGujarat

ખેડા : જેમ્સ ઇન્ડિયન સ્કૂલનાં વિદ્યાર્થીઓએ ચંદ્રયાન-3 ની સફળતા માટે ઈસરોના વૈજ્ઞાનિકોને અભિનંદન પાઠવતા પોસ્ટકાર્ડ લેટર ઉપર ચિત્ર દોરી પત્રો પોસ્ટ કર્યા

ProudOfGujarat
error: Content is protected !!