Proud of Gujarat
FeaturedGujaratINDIALifestyle

आमिर खान ने पानी फाउंडेशन हेतु श्रमदान करने के लिए छात्रों से किया आग्रह!

Share

स्थापना के तीसरे वर्ष में, आमिर खान पानी फाउंडेशन को देश के युवाओं तक ले जा रहे है। आमिर खान चाहते है कि छात्र अपनी 2 महीनों की छुट्टी में से 1 दिन गाँव के स्वयंसेवक के रूप जलमित्रा मुहिम में हिस्सा ले और गाँव के लोगों की श्रमदान में मदद करे।

पानी फाउंडेशन को एजुकेशनल इंस्टिट्यूट तक ले जाते हुए, आमिर विश्विद्यालयों में जा कर वहाँ जलमित्रा मुहिम के पोस्टर लगाएंगे और छात्रों से इस आंदोलन में शामिल होने के लिए आग्रह करेंगे।

Advertisement

सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों महाराष्ट्र के छोटे गाँवो के कल्याण के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रहे है और इसिलए अभिनेता मुंबई, पुणे, नासिक और नागपुर के विश्वविद्यालयों के छात्रों से श्रमदान करने के लिए आग्रह करने वाले है।
आमिर खान 20 अप्रैल को पुणे में सिम्बॉयसिस कॉलेज का दौरा करेंगे और वहाँ प्रश्न और उत्तर सेशन में छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और सामाजिक पहल के बारे में जागरूकता फैलाते हुए उन्हें श्रमदान में शामिल होने के लिए आग्रह करेंगे।

आमिर खान पिछले तीन साल से पानी फाउंडेशन से जुड़े हुए है और लगभग एक चौथाई महाराष्ट्र को संरक्षण और पानी के उपयोग में मदद की है।

पानी फाउंडेशन एक गैर लाभ कंपनी है जिसकी स्थापना 2016 में टीवी शो सत्यमेव जयते के दौरान महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में सूखे से लड़ने के लिए की गई थी।

अभिनेता चाहते है कि राज्यभर से छात्र इस मुहिम का हिस्सा बन कर श्रमदान के लिए आगे आये।

इच्छुक छात्र इस आंदोलन में शामिल होने के लिए खुद को 1 मई से 15 मई के बीच jalmitra.paanifoundation.in पर रजिस्टर कर श्रमदान कर सकते है |


Share

Related posts

પાલેજ નગરનાં ઇમરજન્સી દર્દીઓને મફતમાં ઓક્સિજન સેવા મળી રહે માટે મફતમાં સુવિધા ઉભી કરવામાં આવી છે.

ProudOfGujarat

ઝઘડીયા તાલુકામાં બીપીએલ રેશનકાર્ડ ધારકો પૈકી કેટલા લોકો તેને યોગ્ય? જેમના નામ બીપીએલ યાદીમાં નથી તેવા પણ ઘણા લોકો પાસે બીપીએલ રેશનકાર્ડ હોવાની બુમ.

ProudOfGujarat

નર્મદા જિલ્લાનાં સાગબારા તાલુકાનો ચોપડવાવ ડેમ ચાલુ વર્ષે ઓવરફલો થવાથી તેની ૧૮૭.૪૦ મીટરની પૂર્ણ સપાટી વટાવીને ૧૮૭.૪૫ મીટરે સપાટી નોંધાઇ.

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!