इस कविता को अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपनी दमदार आवाज़ से नवाज़ा है।
इस कविता में मनोज वाजपेयी ने अपनी फनकारी बया करते हुए नज़र आ रहे है, जिसमे कहा गया है,”कुछ लोगो का सीधापन है, कुछ अपनी #Aiyaary है।”
निर्देशक नीरज पांडे को रोजमर्रा की जिंदगी में बड़े अनुप्रयोगों वाले यादगार और शक्तिशाली डॉयलोग के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जाना जाता है।
नीरज ने कविता साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा,”बाहर मौजूद सभी अय्यार, यह कविता आप सभी को समर्पित है।”
अय्यारी के ट्रेलर ने बखूभी दर्शको का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। चाहे वो फ़िल्म की दमदार कास्ट की बात हो या फिर “गरीब आदमी को उंगली नही करने का साहब” जैसे यादगार डॉयलोग, हर चीज़ दर्शको का रुझान अपनी तरफ केंद्रित करने में सफल हुई है।
“अय्यारी” दो स्ट्रॉंग माइन्डिड फ़ौज अधिकारियों के इर्दगिर्द घूमती है जो पूरी तरह से अलग विचार रखते हैं, लेकिन फिर भी अपने तरीके से बिल्कुल सही हैं। फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी गुरु-शिष्य की भूमिका में नज़र आएंगे। इसके साथ ही अय्यारी अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, रकुल प्रीत सिंह, कुमुद मिश्रा, पूजा चोपड़ा, आदिल हुसैन और विक्रम गोखले प्रमुख जैसे उम्दा कलाकारों से लैस होगी।
नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” प्लान सी स्टूडियोज और जयंतलाल गड़ा (पेन) द्वारा प्रस्तुत है। शीतल भाटिया, धवल जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित मोशन पिक्चर कैपिटल 9 फरवरी 2018 को देशभर में रिलीज होगी।