Proud of Gujarat
FeaturedGujaratINDIA

साजिद नाडियाडवाला ने गृह मंत्री से सुशांत सिंह राजपूत की फ़ोटो शेयर न करने के लिए औपचारिक बयान जारी करने की कही बात!

Share

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के नहीं रहने की खबर आने के कुछ घंटों बाद, उनके मृत अवस्था की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी। हर कोई इस बात से परेशान था कि इन फ़ोटो को बिना सोचे समझे शेयर किया जा रहा था और किसी ने इसे रोकने के लिए कोई कदम भी नहीं उठाया। आहात कर देने वाली इस तस्वीरों के प्रचलन को रोकने के लिए, सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म छिछोरे के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने तुरंत एक्शन लिया और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से बात करके अधिकारियों से इन तस्वीरों के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया। यह अनुरोध करते हुए निर्माता ने एक पत्र भी भेजा था। यह पत्र भेजे जाने के तुरंत बाद, अधिकारियों ने त्वरित एक्शन लिया और महाराष्ट्र पुलिस के साइबर विभाग ने जनता के बीच मृत अभिनेता की तस्वीरें शेयर न करने की चेतावनी जारी कर दी है। पुलिस ने इसे परेशान करने वाला ट्रेंड बताते हुए, अपने आधिकारिक हैंडल पर चेतावनी दी कि इन तस्वीरों को साझा करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Share

Related posts

વડોદરા : નાથ સંપ્રદાયના સેક્રેટરી દ્વારા શિવજી વિશે અભદ્ર ટિપ્પણી કરતા પોલીસ કમિશનર સમક્ષ રજૂઆત.

ProudOfGujarat

માંગરોળ અને ઉંમરપાડા પોલીસે હેલ્મેટ, સીટ બેલ્ટ અને માસ્ક નહીં પહેરનારા 61 વાહન ચાલકોને ઝડપી લઇ દંડ ફટકાર્યો.

ProudOfGujarat

રાજપારડી પોલીસ સ્ટેશનમાં ગ્રામ પંચાયતની ચુંટણીને અનુલક્ષીને શાંતિ સમિતિની બેઠક યોજાઇ.

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!