Proud of Gujarat
GujaratEntertainmentFeaturedINDIA

सैफ-अमृता की बेटी सारा के लिए करीना ने किया कुछ ऐसा|

Share

ये तोह हम सब जानते है की सैफ और अमृता की बेटी सारा अली खान के साथ करीना का रिलेशन काफी अच्छा है| करीना सारा के हर फैसलों का साथ देते है और करियर रिलेटेड टिप्स भी सारा को देते है. हाल ही में करीना ने सारा के लिए कुछ ऐसा किया जिसको सुन के आप भी करीना की तारीफ की फूल बरसायेंगे|
सारा ‘केदारनाथ’ मूवी से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है| इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्या भूमिका में नज़र आएंगे| ये फिल्म अभी रिलीज़ नहीं हुई है पर सारा ने अपनी दूसरी बड़ी मूवी साइन कर लिया है| फिल्म का नाम है ‘सिंबा’ जिसमें रणवीर सिंह भी नज़र आएंगे| ये फिल्म कारन जोहर के ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ के बैनर में है और इसके निर्माता रोहित शेट्टी कर रहे है|
अब रिपोर्ट्स आ रही है की  इस फिल्म के लिए सारा को करीना से मदद मिली है| बेबो ने इस फिल्म के लिए सारा को अपना मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट पॉम्पी दे दिया है। सूत्रों के अनुसार ऐसा सुनने को आया है की  करीना को ‘केदारनाथ’ में सारा का लुक ज्यादा अच्छा नहीं लगा इसलिए उन्होंने पॉम्पी से कहा कि वो ‘सिंबा’ के लिए सारा को यंग लुक दे|
सारा का नया लुक को देखने के लिए उनके फैंस काफी इक्साइटड है और देखना चाहते है की करीना द्वारा डिमांड किया गया लुक सारा पे कैसा लगेगा | ये तोह हमे सिंबा देखने के बाद  ही  पता चलेगा| करीना सारा के ग्रूमिंग को लेके कोई कसार नहीं छोड़ रहे है|
हम सारा का नया लुक देखने के लिए बेहद उत्साहित है| क्या आप लोग भी उतना ही  इक्साइटड है? बताये हमारे कमेंट सेक्शन में.

Share

Related posts

નર્મદા જિલ્લાના નાંદોદ તાલુકાના જેસલપુર પાસે ટ્રકે બાઈક ચાલકને અડફટે લેતા ઘટના સ્થળે જ બાઈક ચાલાકનું મોત.

ProudOfGujarat

રાજ્યામાં પ્રથમવાર સિવિલમાં બ્રેઈનડેડ દર્દીના બંને હાથનું દાન કરવામાં આવ્યું

ProudOfGujarat

અંકલેશ્વર તાલુકા પંચાયત ખાતે સહકાર મંત્રી ઈશ્વરસિંહ પટેલના હસ્તે રાજ્યમાં પ્રથમવાર 454 વિધવા સહાય મંજૂરીના સર્ફિંફિકેટનું વિતરણ કરવામાં આવ્યું હતું

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!