Proud of Gujarat
GujaratEntertainmentFeaturedINDIA

जैकलिन फर्नांडीज ने अपने दबंग टूर से रिहर्सल की झलक की साझा!

Share

जैकलीन फर्नांडीज जल्द ही सलमान खान के दबंग टूर में शामिल होने के लिए तैयार हैं, और ऐसे में अभिनेत्री ने अपने ग्रैंड रिहर्सल से एक झलक शेयर की है।

जैकी हर बार अपने डांस नंबर से दर्शकों को आकर्षित करते आई है और अब वह सबसे प्रत्याशित डांस टूर के साथ एक बार फिर सबको अपना दीवाना बनाने के लिए तैयार है।

Advertisement

जैकलीन फर्नांडीज ने एक वीडियो शेयर की है जिसमे वह अपनी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘किक’ से अपने सुपरहिट गीत ‘यार ना मिले’ पर डांस करते हुए नज़र आ रही है। अपने सेक्सी मूव्स की झलक दिखाते हुए, जैकी ने निश्चित रूप से दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है।

आमतौर पर अपने डांस और लाइव परफॉर्मेंस के लिए प्रसिद्ध, जैकलिन फर्नांडीज ने सलमान खान के सामने परफॉर्म करने को ले कर अपनी घबराहट व्यक्त की है।

अभिनेत्री ने कहा,”आज द-बंग वर्ल्ड टूर की ग्रैंड रिहर्सल के दौरान!! मैं हजारों लोगों के सामने लाइव परफॉर्म कर सकती हूं लेकिन आज @beingsalmankhan @katrinakaif @aslisona @shahdaisy @manieshpaul @sanjayshettyofficial @thejaevents के सामने परफॉर्म करते वक़्त मैं सबसे ज़्यादा घबराई हुई थी। मेरा एक्ट शुरू करने से पहले ही मुझे पानी की ज़रूरत थी। यूएसए और कनाडा आप सभी के सामने लाइव परफॉर्म करने का इंतेजार नहीं कर सकते !!!! ❤❤❤ बस 2 सप्ताह ओर !!!”

अब दबंग टूर बस दो सप्ताह दूर है और ऐसे में जैकलीन फर्नांडीज, सलमान खान, कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा, डेज़ी शाह और अन्य कलाकार अपनी रिहर्सल में कोई कमी नहीं छोड़ रहे है और दिल लगाकर दबंग टूर की तैयारी कर रहे है।

जैकलिन फर्नांडीज फिलहाल सलमान खान अभिनीत रेस 3 की रिलीज के लिए तैयार है जिसमे किक के बाद यह ब्लॉकबस्टर जोड़ी के दूसरी बार एक्शन थ्रिलर में साथ दर्शकों का दिल जीतते हुए नज़र आएगी।


Share

Related posts

લીંબડી એસ.ટી.ડેપોની બસનાં નવાં રૂટનો પ્રારંભ થયો.

ProudOfGujarat

નર્મદાના બહુમુખી પ્રતિભાવાન દંપતિ દીપક જગતાપ અને જ્યોતિ જગતાપને “ઇન્ડિયન આઇકોન એવોર્ડ -2022” ની જાહેરાત.

ProudOfGujarat

વડોદરા : કરજણ ખાતે એક જ દિવસે બે ઇસમોના મૃતદેહો મળી આવતા પંથકમાં ચકચાર મચ્યો.

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!