Proud of Gujarat
Entertainment

रेस 3 की रिलीज से पहले, चार प्रमुख ब्रांड का चेहरा बनी जैकलीन फर्नांडिस!

Share

रेस 3 की रिलीज से पहले, चार प्रमुख ब्रांड का चेहरा बनी जैकलीन फर्नांडिस!

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीज इस वक़्त बी-टाउन की सबसे चर्चित नामों में से एक है।

Advertisement

जैकलीन ब्रांड के मामले में एक पसंदीदा नाम रह चुकी है और अब अपनी फिल्म के रिलीज से पहले अभिनेत्री ने चार ओर ब्रांड अपने नाम कर लिए है।

देश की जनता के बीच अभिनेत्री की भारी लोकप्रियता को देखते ब्रांड्स ने जैकलीन फर्नांडिस को सेलिब्रिटी एंडोरसर के रूप अपने ब्रांड का चेहरा बना लिया है।

अभिनेत्री की प्रतिबद्धता, डेडिकेशन और लोकप्रियता को देखते हुए, उनके ब्रांड्स की संख्या में इजाफा देखने मिला है जिन्हें अभिनेत्री ने हाल ही बहुत कम समय में साइन किया है।

नामचीन ब्रांड्स की एक लंबी सूची अपने नाम करने वाली जैकलीन इन दिनों विभिन्न तरह की फ़िल्मो के साथ दर्शको को आश्चर्यचकित कर रही है।

अभिनेत्री इस वक़्त रेस 3 में अपने एक्शन पैक अवतार के चलते चर्चा का विषय बनी है जहाँ हर कोई जैकलीन के इस अवतार से खासा प्रभावित है।

रेस 3 में जैकलीन दमदार एक्शन करते हुए नज़र आएगी जिसके लिए अभिनेत्री ने एमएमए तकनीक की खास ट्रेनिंग ली है और अपने एक्शन का दमखम दिखाने के लिए तैयार है।

जैकलीन अपनी अगली फिल्म रेस 3 में सलमान खान के साथ 2018 की ईद में दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नज़र आएंगी जो 15 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है।


Share

Related posts

आमिर खान ने “पहला नशा” सुनकर मनाया वेलेंटाइन डे!

ProudOfGujarat

“सूरमा” का पहला रोमांटिक गीत “इश्क़ दी बाजियां” सोमवार को होगा रिलीज!

ProudOfGujarat

दीपिका पादुकोण का पद्मावत लुक वीडिंग सीजन में हुआ हिट!

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!