Proud of Gujarat
EntertainmentFeaturedGujaratINDIAUncategorized

हाईजैक के नए गीत “कृपया ध्यान दें” पर ज़रा गोरफरमाइये!

Share

बॉलीवुड की पहली स्टोनर कॉमेडी के निर्माताओं ने हाई जैक से “कृपया ध्यान दे” नामक नया गीत रिलीज कर दिया है।

सलौचीता और स्वेटांग सारंग द्वारा रचित इस पैपी गाने को सलौचीता ने अपनी खूबसूरत आवाज़ से नवाज़ा है।

Advertisement

यह गाना हवाईजहाज में दिए जाने वाले इंस्ट्रक्शन के तौर पर है जिसमे सुमित व्यास डीजे बजाते हुए नज़र आ रहे है, तो वही दूसरी ओर सोनाली सैगल और मंत्रा धुन का लुत्फ उठाते हुए उस पर झूमते हुए दिखाई दे रहे है।

बॉलीवुड की पहली स्टोनर कॉमेडी के निर्माताओं ने ट्विटर पर इसे साझा करते हुए लिखा,”Tune in to the power packed beats and this high-energy rap”.

हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में दिखाया गया पागलपन और अनूठा कांसेप्ट दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।

फ़िल्म “हाई जैक” के साथ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय ओटीटी वीडियो सेवा ‘वीयू’ फ़िल्मो में अपनी नई शुरुवात कर रहा है।

हाई जैक के साथ आकर्ष खुराना बॉलीवुड में बतौर निर्देशक अपने कैरियर की नई पारी खेलने के लिए तैयार है।

आकर्ष खुराना द्वारा निर्देशित और वीयू के सहयोग में बनी यह फ़िल्म फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित होगी, जो इस साल 20 अप्रैल के दिन आपको हँसी से गुदगुदाने के लिए नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Share

Related posts

ભરૂચ જીલ્લામાં કોરોનાનાં વધુ 13 પોઝિટીવ દર્દી જણાયા કુલ આંકડો 346 નો થયો.

ProudOfGujarat

વડોદરા : હર ઘર તિરંગા અભિયાન અંતર્ગત મંત્રી મનીષાબેન વકીલ દ્વારા તિરંગા યાત્રા યોજાઇ.

ProudOfGujarat

ઝઘડીયા : ડીસીએમ શ્રીરામ કંપની દ્વારા વખતપુરા ગામે સિકલ સેલ નિદાન કેમ્પ યોજાયો.

ProudOfGujarat

Leave a Comment

error: Content is protected !!