Proud of Gujarat
FeaturedEntertainmentGujaratINDIAUncategorized

आमिर खान ने “पहला नशा” सुनकर मनाया वेलेंटाइन डे!

Share


बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के लिए बुधवार की सुबह काफी यादगार थी, क्योंकि अभिनेता ने खास तौर पर वेलेंटाइन डे के अवसर पर फ़िल्म जो जीता वही सिकंदर से गीत ‘पहला नशा’ सुनकर अपने दिन की शुरुवात की।

यह गीत पीढ़ी दर पीढ़ी बेहद लोकप्रिय है और इसे एक सदाबहार प्रेम गीत के रूप में माना जाता है।

Advertisement

आमिर खान ने पहला नाशा से संबंधित यादों को याद किया और वेलेंटाइन डे के अवसर पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दी। साथ ही, अभिनेता ने यह भी बताया कि यह गाना उनके व्यक्तिगत पसंदीदा में से एक है।

वेलेंटाइन डे के अवसर पर आमिर खान ने सोशल मीडिया पर लिखा,”हेल्लो दोस्तो, वेलेंटाइन डे के मौके पर मेरा गीत “पहला नशा” सुन रहा हूँ। इस दिन के लिए यह परफ़ेक्ट गीत है 🙂 और, मुझे कहना होगा कि यह मेरे पसंदीदा गीतों में से एक है। आप सभी को वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं।”

पिछले कुछ वर्षों में “पहला नशा” प्रेम का जश्न मनाने के लिए एक अनिवार्य गीत बन गया है, चाहे वो शादी का मौका हो या फिर वेलेंटाइन डे, इस गाने को प्यार के अवसर के लिए सबसे उचित गीत माना जाता है और आज भी इस गाने का नशा सबके सर चढ़ कर बोलता है।

प्रतिष्ठित युवा फिल्म में, आमिर खान के लवर बॉय की छवि में “पहला नशा” दर्शकों का पसंदीदा गीत है।

“जो जीता वही सिकंदर” के साथ आमिर खान और निर्देशक मंसूर खान पहली बार एकसाथ काम कर रहे थे, जिसके बाद इस गीत में दोनो के क्रिएटिव आईडिया ने इस गाने को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया।

पिछले कई वर्षों से, ‘पहला नशा’ रोमांटिक एंथम के रूप में बनी जगह बनाये हुए है, 30 साल के बाद यह गाना दर्शको के जहन में तरोताज़ा है और ये ही वजह है कि आज भी इस गाने को वेलेंटाइन डे के लिए परफ़ेक्ट गीत माना जाता है।

(दिव्या सोलंकी)

Share

Related posts

અંકલેશ્વર નગરપાલિકા દ્વારા રખડતા ઢોરોને પકડવાનું પીંજરું શોભાના ગાંઠિયા સમાન બન્યું…

ProudOfGujarat

ભરૂચના ઉતરાણ પર્વ અંગે તડામાર તૈયારીઓ જલેબી અને ફાફડા તેમજ ઊંધિયાની મેફીલ જામશે ફૂડ એન્ડ ડ્રગ્સ વિભાગના કર્મચારીઓ દ્વારા કામગીરી કરાય

ProudOfGujarat

પંચમહાલ જિલ્લાના ગોધરા તાલુકાના ગઢચુંદડી ગામના ખેડૂતને ચાર અજાણ્યા શખ્સોએ બેંકમાં ખેડૂતને વાતોમાં ભોળવી નજર ચુકવીને ખેડૂત પાસે રહેલા થેલામાંથી રૂપિયા 50,000 ઉઠાવી ફરાર થઈ ગયા હતા. ખેડૂતે આ અંગે ગોધરા A ડીવીઝન પોલીસ મથકે ફરિયાદ નોંધાવી હતી.

ProudOfGujarat
error: Content is protected !!